फिल्म 'मेरी क्रिसमस' आज यानी 12 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज होने के बाद से फैंस इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू शेयर कर रहे हैं। वहीं फैंस का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म को देखने के बाद लोग ट्विटर (एक्स) पर इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं।

ऐसे में आइए देखते हैं फिल्म का ट्विटर रिव्यू..

एक यूजर ने लिखा, 'अभी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' देखी। यह एक शानदार फिल्म है, कहानी कहने का तरीका शानदार है, खासकर कैटरीना और विजय की एक्टिंग शानदार है। कुल मिलाकर यह एर शानदार फिल्म है। इसको मैं 3.2 स्टार दूंगा।'

Scroll to load tweet…

दूसरे ने लिखा, 'फिल्म 'मेरी क्रिसमस' देखी। यह बहुत अच्छी मर्डर मिस्ट्री है। श्रीराम सर हिचकॉक फ्लेवर को वापस लेकर आए हैं और विजय सेतुपति हमेशा की तरह शानदार हैं, लेकिन कैटरीना कैफ हर सीन पर अपना जादू चलाती हैं। वो शानदार हैं, आप उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे!'

Scroll to load tweet…

तीसरे ने लिखा, 'अभी-अभी 'मेरी क्रिसमस' देखी, वाह क्या फिल्म है। मैंने इस फिल्म के लिए अपनी क्लास बंक कर दी, मूवी इतनी अच्छी थी कि मैंने इसे पहले पीरियड से पहले ही खत्म कर लिया और क्लास में वापस आ गया।'

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

और पढ़ें..

शांत हुआ RAMAYAN के लक्ष्मण का गुस्सा, आखिरकार मिल गया अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का न्योता