सार

कृति सेनन की पढ़ाई दिल्ली में हुई है। अब कृति उसी स्कूल के बच्चों को फिल्म 'आद‍िपुरुष' दिखाने लेकर जाने वाली हैं। इसके लिए कृति ने दिल्ली के एक थिएटर को भी बुक कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आद‍िपुरुष' जब से रिलीज हुई है, तब से विवादों में घिरी हुई है। ऑडियंस को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं और इस वजह से देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच कृति सेनन ने दिल्‍ली में एक थिएटर की एक स्क्रीन बुक कर ली है।

स्कूल के बच्चों को फिल्म दिखाएंगी कृति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति ने इस थिएक्ट को दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम के छात्रों के लिए बुक किया है। खास बात तो यह है कि कृति अपनी फैमिली और इन बच्चों के साथ ही इस फिल्म को देखेगीं। कृति का कहना है कि यह फिल्म महाकाव्य 'रामायण' पर बेस्ड है और बच्चों को इस फिल्म को जरूर देखने चाहिए। कृति ने 'आद‍िपुरुष' में मां जानकी का किरदार निभाया है।

बच्चों के लिए काफी स्पेशल होगी स्‍क्रीनिंग

कृति से जुड़े सूत्रों ने कहा, 'इस फिल्म को कितने बच्चे देखेंगे इसका सही आंकड़ा अभी तक नहीं पता है, लेकिन जो थिएटर कृति ने बुक किया है उसमें कुल 300 सीट हैं, इसलिए लगभग 300 के आस पास बच्चे रहेंगे। वहीं इस फिल्म को देखने के लिए बच्चे भी बहुत एक्साइटेड हैं। कृति सेनन इस दौरान बच्‍चों के साथ बातचीत भी करेंगी। यह निश्चित रूप से बच्चों के लिए काफी स्पेशल होगा। यह स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग अच्‍छे से हो, इसके लिए मल्टीप्लेक्स टीम इंतजाम में जुट गई है।'

अब तक 395 करोड़ की कमाई कर चुकी है 'आदिपुरुष'

विवादों के बीच 'आदिपुरुष' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक 395 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं सैफ अली खान रावण का रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं।