कृति सेनन और कबीर बाहिया ( Kriti Sanon, Kabir Bahia) को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फिर साथ देखा गया, जिससे एक बार फिर उनके रिश्ते की अफवाहें गर्म हो गई। यहां अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी मैच में मौजूद थे।

Kriti, Kabir Bahia reached Lord's to watch the match : कृति सेनन और उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच में मौजूद थे। स्टैंड्स से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। दोनों को हंसते, मुस्कुराते और मैदान पर हो रही एक्टिविटी पर रिएक्ट करते हुए कैप्चर किया गया है। वायरल पिक्स ने उनके रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है।

कृति और कबीर की डेटिंग की अफवाहें

कबीर बाहिया लंदन में अपना कारोबार चलाते हैं। हालांकि वे लाइमलाइट से दूरी बनाए रहते हैं। वहीं कृति और कबीर ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि एक्ट्रेस अक्सर अपने वैकेशन पर कबीर को ही लेकर जाती है। दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। दोनों के अफेयर के चर्चे काफी लंबे समय से चल रहे हैं। इस साल ये दोनों बेंगलुरु में एक दोस्त की शादी में नज़र आए थे। उस समारोह का एक ब्लर वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें दोनों ब्लैक ड्रेस में नज़र आए थे।

अक्षय कुमार, ट्विंकल खना, रवि शास्त्री भी स्टैंड में हुए स्पॉट

इससे पहले लॉर्डस के इस टेस्ट मैच में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को स्पॉट किया गया था। रवि शास्त्री के साथ उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं। 

Scroll to load tweet…


लॉर्डस का ये मैच भारत 22 रनों से हार गया। भारत के पिछलग्गू बल्लेबाजों ने का काफी वक्त विकेट पर बिताया, लेकिन वे भारत की हार टाल नहीं पाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम अब 2-1 से आगे हो गई है।