राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की 'मालिक' ने वीकेंड पर औसत कमाई की, लेकिन पहले सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। मूवी ने अब तक कुल 15.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Maalik Box Office Collection Day 4 : मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम शुरुआत की है। हालांकि राजकुमार राव की फिल्म ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज बढ़त दर्ज की। इस फिल्म ने वीकेंड पर 10 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। लेकिन, अब सोमवार यानि 14 जुलाई को इसकी कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मालिक ने पहले सावन सोमवार को अब तक ( रात 9 बजे तक) बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, इसकी जानकारी हम शेयर कर रहे हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मालिक ने अपनी रिलीज के बाद चौंथे दिन 4 (पहले सोमवार) को रात 12 बजे तक ₹ ₹ 1.65 Cr * रुपये की कमाई की है। अब मालिक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन₹ 15.90 Cr रुपये हो गया है।

मालिक मूवी का कुल कलेक्शन

मालिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन: पहला दिन (शुक्रवार) - 3.75 करोड़ रुपये, दूसरा दिन (शनिवार) - 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीसरा दिन (रविवार) - 5.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन (सोमवार) - ₹ 1.13 Cr ** रुपये ( रात 9.15 बजे तक) कलेक्शन किया है। मालिक की अब तक की कुल - ₹ 15.38 Cr रुपये ( प्रारंभिक अनुमान ) है।

View post on Instagram

सोमवार, 14 जुलाई 2025 को हिंदी मूवी मालिक की टोटल ऑक्यूपेंसी 8.22% रही। सुबह के शो में 5.12% तो दोपहर के शो में 9.54% और शाम के शो में 10.01% सीटें रिजर्व देखी गई हैं। 

मालिक मूवी का डायरेक्शन पुलकित ने किया है और इसका निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने मिलकर किया है। मूवी में राजकुमार राव का लीड रोल हैं। वहीं मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी भी लीड रोल में हैं।