राजकुमार राव की मालिक ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.2 करोड़ की कमाई करके दी है, इसका कुल कलेक्शन 6.95 करोड़ हो गया है। 12 जुलाई को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 14.16% रही।
Maalik Box Office Collection Day 2 : मालिक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने भारत में अनुमानित ₹ 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। यहां हम मालिक फिल्म के दूसरे दिन यानि शनिवार 12 जुलाई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ऑक्यूपेंसी भी शेयर कर रहे हैं।
क्रिटिक्स के रिव्यू के साथ दर्शकों की इस मूवी को लेकर बहुत पॉजिटिव रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। यहीं वजह है कि वीकएंड पर मालिक के लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ी उछाल की उम्मीद नहीं की जा सकती।
मालिक की दूसरे दिन की कमाई
शनिवार, 12 जुलाई 2025 को मालिक की हिंदी में कुल 14.16% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। सुबह के शो: 6.40% तो , दोपहर के शो में 16.95%, शाम के शो के लिए 19.14% सीटें रिजर्व देखी गई। राज कुमार राव की इस एक्शन थ्रिलर ने दूसरे दिन भारत में लगभग 3.2 करोड़ की कमाई की है। अब इसका कुल कलेक्शन ₹ 6.95 Cr हो गया है।
मालिक फ़िल्म के बारे में
मालिक में राजकुमार राव, प्रोसनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी का लीड रोल हैं। फ़िल्म का डायरेक्शऩ पुलकित ने किया है और इसका निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स ने मिलकर किया है।
मालिक का बजट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालिक की ओव्हर कॉस्ट 50 करोड़ रुपये है, इस मूवी ने धीमी शुरुआत की है। आज यानि 12 जुलाई को यदि फिल्म कुल 5 करोड़ भी कमती है तो रविवार से ज्याादा उम्मीदें नहीं की जा सकती हैं। इसके बाद सोमवार से वर्किंग डें शुरु हो जाएंगे। ऐसे में ये फिल्म अगल वीकएंड तक अपनी लागत वसूल कर पाएगी। इसकी उम्मीद कम ही है।
