जानिए एक्टर नहीं तो और क्या बनना चाहते थे शोले के 'सांभा' उर्फ मैकमोहन ?
एंटरटेनमेंट डेस्क. शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले एक्टर मैकमोहन की आज डेथ एनिवर्सरी है। 10 मई 2010 को बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। मैकमोहन ने कई फिल्मों में साइड विलेन का रोल प्ले किया। हालांकि वो लाइफ में कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे।
- FB
- TW
- Linkdin
200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं मैकमोहन
मैकमोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को ब्रिटिश भारत के कराची में हुआ था। उनका असली नाम मोहन माकीजानी है। उन्होंने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। हालांकि ज्यादा तर फिल्मों में वो साइड विलेन के रोल में ही नजर आते थे।
'शोले' से मिली थी मैकमोहन को असली पहचान
मैकमोहन को फिल्मी पर्दे में असली पहचान फिल्म 'शोले' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने सांभा का रोल प्ले किया था।
कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे मैकमोहन
मैकमोहन के बारे में कहा जाता है कि वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना था एक क्रिकेटर बनने का, लेकिन किस्मत का फैसला कुछ और ही था।
मैकमोहन ने 1962 में की थी करियर की शुरुआत
मैकमोहन जब बड़े हुए तो उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया और उसके बाद उन्होंने बॉम्बे के फिल्मालया स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय सीखा। फिर उन्होंने 1962 में रिलीज हुई शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली' से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की।