मंदाना करीमी को थकावट, डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें 26 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब वो काफी बेहतर हो गई हैं। फैंस ने उनकी जल्दी ठीक होने की कामना की है।
'क्या कूल हैं हम 3' की एक्ट्रेस मंदाना करीमी की तबीयत खराब हो गई है। इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किया है। मंदाना ने बताया कि उन्हें थकावट, डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अब उन्होंने अपने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
मंदाना करीमी की तबीयत कैसे हुई खराब?
मंदाना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पिछले कई दिनों, महीनों, इवेंट्स, लेट-नाइट मीटिंग्स, डेडलाइन्स और अपने सपनों के पीछे दौड़ते हुए मैं लगातार बिजी रही हूं। बॉस-लेडी वाली एनर्जी सच में हावी थी, लेकिन 26 सितंबर को मेरे शरीर ने कह दिया कि अब और नहीं। जिस पल को मैं अपनी आखिरी हार्टबीट समझ बैठी थी, वो दरअसल थकान, डिहाइड्रेशन और अंदर ही अंदर जमा होता तनाव था, जो काफी खतरनाक रूप में सामने आया। जब टेस्ट और स्कैन हुए, तब पता चला कि मेरा दिल और शरीर तो ठीक हैं, लेकिन मैं खुद अपनी देखभाल करना भूल चुकी थी।’
ये भी पढ़ें..
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए अब कितनी लंबी होगी फिल्म?
Avika Gor Wedding की 6 तस्वीरः दूल्हे राजा ने बारात में किया डांस, देखें कौन-कौन टीवी स्टार्स पहुंचा
मंदाना करीमी ने किया ये बड़ा वादा
मंदाना ने आगे लिखा, 'मैं लगातार एड्रेनालाईन के भरोसे चल रही थी, उसकी हल्की आवाजों को नजरअंदाज कर रही थी और इंतजार कर रही थी कि वो जोर से चिल्लाए। जब मैंने अपनी हार्ट की ECO रिपोर्ट देखी, तो खुद से बिना 'शुक्रिया' कहे नहीं रह सकी। जब मैं खुद पर बहुत दबाव डालती हूं, तब भी मेरा शरीर मुझे संभालता है, इसके लिए शुक्रिया। जब मैं रुकना भूल जाती हूं, तो मुझे माफ करने के लिए शुक्रिया। यह पोस्ट मुझे और शायद आपको भी याद दिलाने के लिए है कि ताकत सिर्फ चलते रहने में नहीं है, बल्कि रुकने में भी है। यह हमारे शरीर का सम्मान करने के बारे में है, जो हर मुश्किल में हमारा साथ देता है, भले ही हम खुद उसे नजरअंदाज कर दें। आज मैं अपने दिल और शरीर से बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम्हें देख रही हूं, तुम्हारी तारीफ करती हूं और वादा करती हूं कि अब बेहतर ख्याल रखूंगी।'
मंदाना करीमी के फैंस क्यों हुए परेशान
मंदाना के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हो गए हैं। जहां एक ने लिखा, 'अपना ध्यान रखिए, अच्छी तरह से आराम करिए और जल्दी ठीक हो जाइए।' दूसरे ने लिखा, 'हमेशा खुश रहो और खुद का बेस्ट वर्जन बनो, दीदी। हमेशा एक सुपरवुमन रहो।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ। आप बहुत ज्यादा मजबूत हैं।' वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदाना पिछले कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'थार' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
