CBFC Certification Cuts के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को 2 अक्टूबर को रिलीज की मंजूरी मिल गई है। फिल्म में 2 बड़े बदलाव करने को कहा गया है। वहीं फिल्म के रनटाइम में भी काफी बदलाव हुए हैं।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास हो गई है। फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसके कुछ सीन पर कैंची भी चलाने के बाद यह मंजूरी दी है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने किन चीजों पर चलाई कैंचीं
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को पास करने से पहले दो बड़े बदलावों पर जोर दिया है। पहला, 'गार्ड' शब्द को म्यूट कर दिया जाए, जो कथित तौर पर उस सीन में दिखाया गया है, जहां वरुण धवन किसी डबल मीनिंग चीज की बात करते हैं। दूसरे बदलाव में लिप-लॉक सीन को लगभग 60% तक छोटा करना शामिल था। इसके अलावा, प्रोड्यूसर्स को एक शराब-विरोधी डिस्क्लेमर भी शामिल करने को कहा गया है। इन बदलावों के साथ, फिल्म को अंतिम मंजूरी मिल गई है। सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार, फिल्म का रन टाइम अब 135.45 मिनट यानी 2 घंटे, 15 मिनट और 45 सेकंड हो गया है।
ये भी पढ़ें..
'कल्कि 2898 AD' से बाहर होने के बाद अब दीपिका पादुकोण की हुई इस फेमस फिल्ममेकर से लड़ाई?
2019 से 2024 तक, प्रभास ने 5 फिल्मों से मचाया तहलका, दो 400Cr पार-एक ने कमाए 1100 करोड़
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पहले दिन कर सकती है कितनी कमाई?
इस बीच 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 सितंबर तक देशभर में इसके लगभग 9,200 टिकट बिक हैं। वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10.50-12.50 करोड़ के बीच कमाई करेगी। वहीं फिल्म की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि छुट्टियों वाले वीकेंड में दर्शक कैसे रिएक्ट करते हैं। इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा लीड रोल में हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
