- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mastiii 4 Vs 120 Bahadur Day 2 Collection: 120 बहादुर ने दूसरे दिन ही मस्ती 4 को पछाड़ा, जानें कमाई
Mastiii 4 Vs 120 Bahadur Day 2 Collection: 120 बहादुर ने दूसरे दिन ही मस्ती 4 को पछाड़ा, जानें कमाई
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो बॉलीवुड फ़िल्में एडल्ट कॉमेडी 'मस्ती 4' और देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा '120 बहादुर' रिलीज हुई। दोनों को कमज़ोर शुरुआत मिली। लेकिन दूसरे दिन '120 बहादुर' ने 'मस्ती 4' ने काफी पीछे छोड़ दिया है। जानिए दोनों फिल्मों की कमाई...

'मस्ती 4' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' ने दूसरे दिन लगभग 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसकी दूसरे दिन की कमाई पहले दिन के कलेक्शन के बराबर ही है।
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn की पहली मूवी 'फूल और कांटे' कितने में बनी थी, कौन-सी थीं 1991 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में
'मस्ती 4' का दो दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
'मस्ती 4' ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन लगभग 5.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
'120 बहादुर' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
'120 बहादुर' का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।इस फिल्म ने पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत दूसरे दिन तगड़ी ग्रोथ हासिल की है। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन लगभग 4.00 करोड़ रुपए हुआ। यह पहले दिन की कमाई के मुकाबले दोगुने के आसपास है।
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn को मिली नई एक्शन फिल्म, विलेन, हीरोइन और रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा
'120 बहादुर' का दो दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
'120 बहादुर' का दो दिन का कलेक्शन 6.25 करोड़ के पार पहंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपए कमाए थे। इसे 'मस्ती 4' के मुकाबले धीमी शुरुआत मिली थी। लेकिन दूसरे दिन ही इस देशभक्ति से भरी फिल्म ने एडल्ट कॉमेडी को पीछे छोड़ दिया है।
'मस्ती 4' Vs 120 बहादुर की स्टार कास्ट
'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी के अलावा रूही सिंह, एलनाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, अरशद वारसी नरगिस फखरी और तुषार कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, '120 बहादुर' में फरहान अख्तर का लीड रोल है। उनके साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना, स्पर्श वालिया और धरमवीर सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है।