सनी देओल की वो हीरोइन, जो 29 साल पहले अचानक भाग गई थी इंडस्ट्री छोड़कर
80 के दशक की खूबसूरत हसीना मीनाक्षी शेषाद्रि 62 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 6 नवंबर 1963 को धनबाद में हुआ था। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही मीनाक्षी सालों से गुमनाम जिंदगी बरस कर रही हैं। वे 29 साल पहले बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं थीं।

62 साल की हुई 80 की खूबसूरत हसीना
मिस इंडिया का ताज जीतने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। फिर उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। उन्हें एक्टिंग के लिए भी कई अवॉर्ड्स मिले।
मीनाक्षी शेषाद्रि की डेब्यू फिल्म
मीनाक्षी शेषाद्रि ने महज 19 साल की उम्र में बॉलीवुड दुनिया में कदम रख लिया था। उनकी पहली फिल्म 1983 में आई पेंटल बाबू थी। इसमें उनके हीरो राजीव गोस्वामी थे। राजीव, मनोज कुमार के भाई हैं। फिल्म डिजास्टर रही।
ये भी पढ़ें... संजय दत्त 6 फिल्मों से लूटेंगे BO, 2025 में आएंगी 2 मूवी बाकी रिलीज होगी 2026 में
मीनाक्षी शेषाद्रि की चमकी किस्मत
1983 में ही सुभाष घई ने फिल्म हीरो बनाई। इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ को कास्ट किया। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए थे और हीरो हिट हो गई। मीनाक्षी-जैकी रातोंरात स्टार बन गए।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड
मीनाक्षी शेषाद्रि पिछले 29 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। वे एक डायरेक्टर के लव प्रपोजल से इतना ज्यादा डर गई थी कि वे रातोंरात इंडस्ट्री ही छोड़कर भाग गईं थी। दरअसल, उनका नाम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया था। संतोषी भी उन्हें चाहने लगे थे और अपनी ज्यादातर फिल्मों में उन्हें ही लेते थे। संतोषी ने प्रपोज किया था तो उनके होश उड़ गए। फिर वे गायब हो गईं।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आनन-फानन में की थी शादी
खबरों की मानें तो राजकुमार संतोषी के प्रपोजल से मीनाक्षी शेषाद्रि काफी घबरा गईं थीं। फिर उन्होंने आनन-फानन में शादी का फैसला लिया। उन्होंने बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका की टेक्सास सिटी में बस गईं। उनके दो बच्चे हैं- बेटा जोश और बेटी केंद्रा।
मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्में
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आंधी-तूफान (1985, मेरी जंग (1985), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), डकैत (1987), इनाम दस हजार (1987), परिवार (1987), शहंशाह (1988), महादेव (1989), आवारगी (1990), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990), दामिनी (1993), घातक (1996) सहित अन्य फिल्मों में काम किया।
मीनाक्षी शेषाद्रि के हीरोज
मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में कई नामी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, गोविंदा, राज बब्बर, राजीव कपूर, जितेंद्र, रजनीकांत, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें... 2020-2025 तक अजय देवगन की आई 18 फिल्में, एक ने कमाए 1300 करोड़-11 रही फ्लॉप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।