कौन हैं वो 5 हीरो, जिनके लिए मोहम्मद रफी ने गाए सबसे ज्यादा गाने?
Mohammed Rafi की 31 जुलाई को 45 वीं पुण्य तिथि है। उन्होंने अपने करियर में कई पॉपुलर एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन टॉप 5 एक्टर्स के बारे में, जिनके लिए रफी साहब ने सबसे ज्यादा गाने गाए।

शम्मी कपूर
मोहम्मद रफी ने सबसे ज्यादा गाने दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर के लिए गाए। उन्होंने शम्मी के लिए 190 गाने गाए। उनकी जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे यादगार और मशहूर जोड़ी माना जाता है। मोहम्मद रफी जब शम्मी कपूर के लिए गाना गाते थे, तब लगता था कि वो किसी और की नहीं बल्कि शम्मी की ही आवाज हो। मोहम्मद रफी ने शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली', 'चाइना टाउन', 'तीसरी मंजिल', 'ब्रहमचारी', 'कश्मीर की कली', 'प्रिंस', 'तुमसा' 'नहीं देखा', 'दिल देके देखो', 'दिल तेरा दीवाना', जैसी फिल्मों में गाना गाया है।
जॉनी वॉकर
मोहम्मद रफी ने इसके बाद जॉनी वॉकर साहब के लिए लगभग 155 गाने गाए। इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी को एक प्रतिष्ठित दर्जा मिला। उन्होंने जॉनी वॉकर के लिए फिल्म 'आर पार', 'सीआईडी', 'प्यासा', 'नाया दौर', 'मधुमती', 'बहारें फिर आएंगी' जैसी फिल्मों में गाना गया। इन फिल्मों के गानों को लोगों ने खूब प्यार दिया।
शशि कपूर
मोहम्मद रफी ने शशि कपूर के लिए 100 गाने गाए। उन्होंने शशि कपूर की फिल्म 'प्यार किए जा', 'प्यार का मौसम', 'शरमीली', 'प्यार किए जा', 'जहां प्यार मिले', 'चोर मचाए शोर', 'जब-जब फूल खिले' जैसी फिल्मों में के लिए गाने गाए हैं। आपको बता दें दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
देव आनंद
मोहम्मद रफी ने देव आनंद के लिए 77 गाने गाए। उन्होंने देव आनंद की फिल्म 'गाइड', 'काला बाजार', 'हम दोनों', 'काला पानी', 'तेरे घर के सामने', 'जब प्यार किसी से होता है', 'तीन देवियां' जैसी फिल्मों में के लिए गाने गाए हैं। ये सारे गाने लोगों को खूब पसंद आए थे।
दिलीप कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद रफी ने दिलीप कुमार के लिए करीब 47 गानों गाए हैं। उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म 'गंगा जमुना', 'लीडर', 'दिल दिया दर्द लिया', 'राम और श्याम', 'आदमी', 'लीडर', 'नया दौर', जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। यह गाने सुपरहिट साबित हुए थे।