राजा रघुवंशी की हत्या पर फिल्म बना रहे डायरेक्टर एस.पी. निम्बावत ने खुलासा किया है कि इसके लिए उन्होंने राजा के भाई से सहमति ले ली है। साथ ही उन्होंने शूटिंग को लेकर भी जानकारी शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या पर फिल्म बनाई जा रही है। 2018 में 'कबड्डी' जैसी मूवी का डायरेक्शन कर चुके फिल्ममेकर एस.पी. निम्बावत इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन्होंने ना केवल अपने प्रोजेक्ट की पुष्टि की है, बल्कि यह भी बताया कि इस मामले में उन्होंने राजा रघुवंशी के परिवार से सहमति ले ली है। वे एक न्यूज वेबसाइट से बात कर रहे थे। इससे पहले राजा के भाइयों सचिन और विपिन ने भी एक एजेंसी से बातचीत के दौरान यह बात कही थी कि उन्होंने अपने भाई के मर्डर पर बेस्ड फिल्म के लिए रजामंदी दे दी है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म का टाइटल!
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्ममेकर एस.पी. निम्बावत ने उनसे बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'हनीमून इन शिलांग' रखा है। उन्होंने कहा, "दिल में दर्द तो सभी के था। यह हाल के समय के सबसे बड़े विषयों में से एक है और अगर मैं यह फिल्म नहीं बनाता तो कोई और बनाता। यह रिलेशनशिप, शादी, हत्या, एडवेंचर का पूरा पैकेज है और पूरे देश ने यह देखा है।"
कब शुरू होगी राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म की शूटिंग
निम्बावत ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की व्यापक कहानी तैयार कर ली है। वे अब इसे लेकर स्क्रिप्ट राइटर्स से संपर्क कर रहे हैं। वे कहते हैं, "उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक हम स्क्रिप्ट राइटर और कलाकारों को सिलेक्ट कर शूटिंग भी शुरू कर देंगे। फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग इंदौर में की जाएगी और बाकी का शूट शिलांग में होगा।" उन्होंने फिल्म के बारे में डिटेल देते हुए आगे कहा, "ज्यादातर कहानी वैसी ही रहेगी। लेकिन बड़े पर्दे पर फिल्म बनाने के लिए इसमें कुछ फिक्शन चीजों को भी शामिल किया जाएगा।"
राजा रघुवंशी के भाइयों ने दी फिल्म के लिए सहमति
इससे पहले एक एजेंसी से बातचीत में राजा रघुवंशी के भाई सचिन और विपिन ने कहा था कि उन्होंने अपने भाई के मर्डर पर बन रही अपकमिंग फिल्म के लिए सहमति दे दी है। उन्होंने कहा था, "अगर हम हमारे भाई की हत्या की कहानी बड़े पर्दे पर नहीं लाएंगे तो लोगों को सच्चाई पता नहीं चलेगी। यह मेघालय की असली छवि भी सामने लाएगी।"
क्या है राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी
राजा रघुवंशी मई 2025 में शादी करने के बाद पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे। लेकिन कुछ दिन बाद ही वे लापता हो गए। 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली थी। बाद में खुलासा हुआ कि सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने राजा की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनम, राज समेत 8 लोगों को अरेस्ट किया है।
