Mrunal Thakur Clarifies Dating Rumors: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम बीते कुछ समय से तमिल स्टार धनुष के साथ जुड़ रहा है। अब ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ एक्ट्रेस ने आगे आकर इन कयासों पर सफाई दी है। उनकी मानें तो धनुष उनके अच्छे दोस्त हैं।
Mrunal Thakur Reaction On Dating Rumors : पिछली बार अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार 2' में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आईं मृणाल ठाकुर ने उन ख़बरों पर चुप्पी तोड़ी है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वे तमिल स्टार धनुष को डेट कर रही हैं। हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थीं कि मृणाल और धनुष रिलेशनशिप में हैं। दरअसल, धनुष मृणाल की पिछली फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' के एक इवेंट में दिखाई दिए थे, जिसके बाद से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तमिल स्टार को अपना अच्छा दोस्त बताया है।
धनुष संग रिश्ते की ख़बरों पर क्या बोलीं मृणाल ठाकुर?
मृणाल ठाकुर ओनली कॉलीवुड से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने धनुष के साथ लिंकअप की ख़बरों पर रिएक्शन देते हुए कहा, "धनुष मेरे अच्छे दोस्त हैं।" उनकी मानें तो जब उन्होंने अपने अफेयर की अफवाहें पढ़ीं तो उन्हें वे मजेदार लगीं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 'सन ऑफ़ सरदार 2 ' की स्क्रीनिंग के लिए धनुष खासतौर पर चेन्नई से फ्लाइट पकड़कर मुंबई आए थे। मृणाल ने इस पर भी रिएक्शन दिया और कहा, "धनुष ने 'सन ऑफ़ सरदार 2' का इवेंट अटेंड किया। इससे किसी को ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए। अजय देवगन ने उन्हें बुलाया था।"
इसे भी पढ़ें : इन 6 एक्टर्स के दिल पर राज कर चुकी हैं मृणाल ठाकुर, देखें अफेयर की पूरी लिस्ट
कैसे शुरू हुईं मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर की ख़बरें?
दरअसल, 'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्क्रीनिंग से मृणाल ठाकुर और धनुष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया था। इतना ही नहीं, वे एक-दूसरे के कान में कुछ फुसफुसाते भी नज़र आए थे। इसी वीडियो को देख सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर के कयास लगने शुरू हो गए थे। कयासों को उस वक्त और बल मिला, जब मृणाल धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैपअप पार्टी में शामिल हुईं। जबकि वे इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं हैं। बाद में मृणाल और धनुष की दोनों बहनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया। इसकी वजह से भी लोगों ने उनके अफेयर की ख़बरों को सही माना, क्योंकि धनुष के फैमिली मेंबर्स को उनके हर को-स्टार या दोस्त ने फॉलो नहीं किया हुआ है।
इसे भी पढ़ें : Son Of Sardaar 2 के 18 डायलॉग, अजय देवगन और रवि किशन पर भी भारी पड़ी फिल्म की हीरोइन
क्या वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे धनुष और मृणाल?
एक रिपोर्ट में तो यह दावा तक किया गया कि मृणाल और धनुष का रिश्ता अभी तक शुरुआती चरण में है। इसलिए वे फिलहाल इसके बारे में पब्लिकली बोलने से बच रहे हैं। मामले पर अभी तक धनुष का को रिएक्शन सामने नहीं आया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर को आगे तेलुगु-हिंदी फिल्म 'डकैत', तेलुगु फिल्म AA22xA6, हिंदी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है', तुम हो तो' और 'पूजा मेरी जान' में देखा जाएगा। वहीं, पिछली बार 'कुबेरा' में दिखे धनुष आगे तमिल की 'इडली कढ़ाई' और 'D54' और हिंदी की 'तेरे इश्क में' में देखा जाएगा।
