Mukul Dev की वो 6 फ़िल्में, जो अब उनकी मौत के बाद होंगी रिलीज
मुकुल देव नहीं रहे। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में शानदार भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। मुकुल देव अंतिम समय में 6 फिल्मों में काम कर रहे थे, जो अभी रिलीज नहीं हो पाई हैं। जानिए इन 6 फिल्मों के बारे में...

1.सन ऑफ़ सरदार 2
अजय देवगन के लीड रोल वाली यह फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। यह 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ़ सरदार' की सीक्वल है और पहले पार्ट की तरह मुकुल देव का भी इसमें अहम् रोल है।
2.अफरा तफरी
जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, गोविंदा और गुलशन ग्रोवर समेत कई अन्य कलाकारों के साथ फिल्म में मुकुल देव की भी अहम् भूमिका है। हदी अबरार निर्देशित यह फिल्म बनकर तैयार है और रिलीज का इंतजार कर रही है।
3.2006 वाराणसी : द अनटोल्ड
डायरेक्टर आर्यमान केशु की यह फिल्म 2006 में वाराणसी पर हुए आतंकी हमलों से प्रेरित है, जिससे पूरा देश हिल गया था। फिल्म में रवि किशन, राहुल देव, राइमा सेन और मुकुल देव को कास्ट किया गया। बताया जाता है कि फिल्म बनकर तैयार है। लेकिन अभी तक रिलीज नहीं हो पाई।
4.बेयरफुट वॉरियर्स
डायरेक्टर कवि राज़ की यह फिल्म भी कथिततौर पर बनकर तैयार है। लेकिन इसकी रिलीज में समय लग रहा है। फिल्म में सीन फारिस, राजपाल नौरंग यादव, डैरेन टसेल, कवि राज़ और मुकुल देव की अहम् भूमिका है।
5.सारा अली खान-आयुष्मान खुराना स्टारर अनाम फिल्म
आकाश कौशिक ने बतौर डायरेक्टर यह फिल्म अनाउंस की है, जिसका टाइटल अभी तय होना बाकी है। बताया जाता है कि सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के अलावा बाकी स्टार कास्ट में बिजेंद्र काला, राहुल बोस, गुलशन ग्रोवर, सुप्रिया पिलगांवकर और राम कपूर के अलावा मुकुल देव भी शामिल हैं। फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है।
6. दिल बोले इंडिया
जैकी पटेल देव भाइयों यानी राहुल देव और मुकुल देव को लेकर फिल्म 'दिल बोले इंडिया' बना रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

