सार

Raveena Tandon Not Drunk False Complaint. मुंबई पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि एक्ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ खार पुलिस में जो शिकायत दर्ज की गई थी वो झूठी थी। बता दें कि शिकायत नशे में होने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और मारपीट का आरोप लगाया गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल में रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनपर और उनके ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने और बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे। हालांकि, मामले में सच्चाई सामने आ गई है। मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रवीना के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, वो झूठा है। पुलिस ने बताया कि रवीना न तो नशे में थी और न ही उनकी गाड़ी ने किसी बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी। रवीना ने ट्विटर पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता ने मामले में झूठी शिकायत दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि उनकी कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और वह नशे में भी नहीं थीं। पोस्ट में यह भी बताया कि एक मीडिया हाउस से बात करते हुए जोन 9 के डीसीपी राजतिलक रोशन ने कहा कि शिकायत झूठी थी।

क्या बताया पुलिस ने रवीना टंडन के मामले में

डीसीपी राजतिलक रोशन ने रवीना टंडन के केस पर जानकारी देते हुए एक मीडिया हाउस से कहा-शिकायतकर्ता ने वीडियो में झूठी शिकायत की। हमने सोसायटी के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की और इससे पता चला कि एक्ट्रेस का ड्राइवर सोसायटी में कार को रिवर्स कर रहा था, जब यह परिवार उसी लेन को सड़क पार कर रहा था। परिवार ने कार को रोककर ड्राइवर से कहा कि उसे गाड़ी रिवर्स करने से पहले देखना चाहिए कि कार के पीछे कोई है या नहीं। बस इसके बाद बहसबाजी शुरू हो गई। उन्होंने आगे बताया कि जब बहसबासी ज्यादा होने लगी तो रवीना बाहर आई और उन्होंने भीड़ से अपने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की। दोनों शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे लेकिन किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं की।

नशे में नहीं थी रवीना टंडन

डीसीपी राजतिलक रोशन ने आगे बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी। रवीना भी नशे में नहीं थी। वहीं, मुंबई पुलिस के हवाले से कहा गया कि पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था, हालांकि, दोनों पक्षों ने शिकायत करने से मना कर दिया था। शेयर की गई पोस्ट में यह भी बताया गया है कि पुलिस का बयान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है, जहां रवीना लोगों से शांत रहने के लिए कहती नजर आ रही थी और उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया था कि प्लीज मुझे धक्का मत मारो।

बात रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की

रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वे कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज पटना शुक्ला में नजर आई थीं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल है, जिसमें वे अक्षय कुमार, अरशद वारसी, दिशा पटानी, लारा दत्ता और परेश रावल सहित स्टार्स के साथ नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें...

सोने-हीरे से जड़ी मूर्तियां, चांदी के शोपिस,अमिताभ-जया के बंगले की PIX

GHKKPM MAHA धमाका: नशे में रीवा करेगी बड़ा कांड, उडेंगे ईशान के होश