सार

जुलाई 2022 में गैरकानूनी तरीके से स्टूडियो चलाने के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख पर शिकंजा कसा गया था। बीजेपी की मानें तो यह 1000 करोड़ रुपए का घोटाला है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या बीएमसी ने शुक्रवार को मुंबई के मड आइलैंड स्थित एक फेमस स्टूडियो को गिराने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म स्टूडियो कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री असलम शेख का था, जो जुलाई 2022 में गैरकानूनी फिल्म स्टूडियो चलाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय और पर्यावरण मंत्रालय के निशाने पर आ गए थे। 

इन फिल्मों की शूटिंग हुई

रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण विभाग ने अगस्त 2022 में एक नोटिस जारी कर मुंबई कलेक्शन और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को स्टूडियो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अब जाकर अमल हो पाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्टूडियो में अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' का निर्माण हुआ, जिसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपए था। लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की शूटिंग भी यहीं की गई थी।

बीजेपी नेता का आदित्य ठाकरे पर निशाना

रिपोर्ट्स की मानें तो असलम शेख ने तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) के नियमों को टाक पर रखते हुए मड आइलैंड में दो दर्जन से ज्यादा स्टूडियो के अनाधिकृत निर्माण की अनुमति दी थी। इस मामले में जब पर्यावरण और वन मंत्रालय ने शिकायत की तो प्रवर्तन निदेशालय ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करने का फैसला लिया। इस बीच पूरे मामले पर राजनीति चरम पर है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद कीर्ति सोमैया ने पूर्व महाविकास आघाडी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "आदित्य ठाकरे (पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे) ने खुद इस जगह का दौरा किया था और उनकी कृपा से ही यह स्टूडियो बनाया गया था।"

'कमिश्नर ने जानते हुए कार्रवाई नहीं की'

सोमैया ने आगे कहा , "BMC कमिश्नर इकबाल चहल इस गैरकानूनी घोटाले के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिन्होंने BMC से सवाल किया कि उन्होंने गैरकानूनी निर्माण की इजाजत कैसे दी।कोर्ट ने इस मामले में जांच करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को दिए।" इससे पहले सोमैया यह दावा कर चुके हैं कि पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और असलम शेख 1000 करोड़ रुपए के स्टूडियो घोटाले में शामिल थे। उन्होंने दावा किया था कि मड आइलैंड में 1000 करोड़ रुपए खर्च कर 49 स्टूडियोज का गैरकानूनी तरीके से निर्माण कराया गया, ताकि हर महीने 2 करोड़ रुपए का किराया वसूल किया जा सके।

और पढ़ें…

क्या 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा?

इस दिन आएगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, भाई ने खुद किया खुलासा

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार