सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, nargis fakhri ranbir kapoor rockstar dance challenges । नरगिस फाखरी ( Nargis Fakhri ) ने रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार ( Ranbir Kapoor-starrer Rockstar) में से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में नरगिस ने हिंदी फिल्मों की विसंगतियों पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस बॉलीवुड मूवी के डांस 'हिंदी की तरह एलियन' मानती हैं।
नरगिस फाखरी ने लिया फिल्मों से ब्रेक
नरगिस फाखरी ने बीच में बीच में ब्रेक ले लिया था। फिर साल 2020 में तोरबाज़ (Torbaaz ) से वापसी की थी। इसके बाद अनुपम खेर और नीना गुप्ता-स्टारर शिव शास्त्री बाल्बोआ में नरगिस नजर आईं थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे बुरे हालातों से गुजर रहीं थीं। हालांकि उन्होंने इन हालातों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वे इस वजह से बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पा रहीं थीं।
नरगिस फाखरी के लिए आसान नहीं इतनी फास्ट डांस करना
नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बड़ी ही बेबाक राय रखी है। उन्होंने बेहद टफ शेड्यूल और अजीबोगरीब डांस स्टेप के लिए फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर की खिंचाई की है। उन्होंने टफ और ट्रेडीशनल बॉलीवुड डांस रूटीन के बारे में बात करते हुए कहा कि, "भारी जोर से बट हिलाना बहुत मुश्किल है। एकदम बकवास सा लगता है। फाइनल शॉट लेने से पहले वे ( कोरियोग्राफर) आपको चालीस मिनट की प्रेक्टिस का मौका देते हैं । हालांकि इस बीच हमें डांस स्टेप्स ही नहीं लिप-सिंक सीखना पड़ता है। बॉलीवुड मूवी में काम करने के लिए आपको ट्रेंड डांसर बनना कंपलसरी है। फिलहाल तो मैं ऐसी नहीं हूं..मुझे माइंड और बॉडी के साथ coordination बिठाना बहुत मुश्किल लगता है क्योंकि मैंने वेस्टर्न डांस सीखा है, बॉलीवुड नृत्य बहुत अलग है।" बता दें कि नरगिस फाखरी ने फटा पोस्टर निकला हीरो के धतिंग नाच जैसे आइटम गानों पर जोरदार परफॉरमेंस दी है।