सार
नासिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि तीनों खान सुपरस्टार्स यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ उनके अच्छे ताल्लुकात है और उन्होंने तीनों का अच्छा-बुरा हर तरह का दौर देखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के वो तीन सबसे बड़े खान हैं, जो लंबे समय से यहां राज कर रहे हैं। लेकिन तीनों सुपरस्टार्स के दिन हमेशा ऐसा नहीं थे। तीनों ने जिंदगी में बुरा दौर भी देखा है। तीनों छोटे घरों में रहे हैं। लेकिन उन्होंने सपने बड़े देखे, जिसका नतीजा है कि आज वे सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। यह दावा किया है दिवंगत दिग्गज फिल्म स्टार जॉनी वॉकर के बेटे और अभिनेता नासिर खान ने। वे एक इंटरव्यू में तीनों खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बता रहे थे।
शाहरुख़ खान को लंबे समय से जानते हैं नासिर खान
नासिर खान ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि वे शाहरुख़ खान को तब से जानते हैं, जब वे मुंबई आए थे। बकौल नासिर, "हम बैंडस्टैंड के आसपास घूमा करते थे। वे सलमान खान के घर भी ज्यादा आया-जाया करते थे। बंगला (मन्नत) खरीदने से पहले हम बैंडस्टैंड के आसपास की सड़कों पर घूमा करते थे। मैं, सलमान, अरबाज़, मेरे भाई, शाहरुख़ खान। बाद में जब वे (शाहरुख़ खान) स्टार बन गए तो उन्होंने बंगला खरीद लिया। जब वे मुंबई आए थे, तब हम खूब मिलते थे। मैं उनके साथ बहुत वीडियो गेम खेलता था।"
शाहरुख़ खान संग उनकी फ़िल्में देखते थे नासिर खान
नासिर खान ने इसी बातचीत में यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ उनकी फिल्मों 'कभी हां, कभी ना', 'राजू बन गया जेंटलमैन' का पहले दिन पहला शो देखा था। उनके मुताबिक़, वे पहले गेटी गैलेक्सी, फिर चंदन और फिर सत्यम थिएटर जाते थे, 15 मिनट फिल्म देखते थे और फिर दूसरे सिनेमाहॉल चले जाते थे। नासिर कहते हैं, "ऐसा हमने 'बाजीगर' और 'डर' के समय तक किया। तब तक वे सुपरस्टार बन चुके थे। जब डर रिलीज हुई तो लोग उनके लिए पागल हो गए थे। मुझे महसूस हुआ कि 'अब ये निकल गया, क्योंकि पब्लिक पागल हो गई थी।' आज भी हम वैसे ही मिलते हैं। मैं सलमान से अक्सर मिलता रहता हूं। मैं हाल ही में आमिर से मिला।"
आमिर खान को दिया था अपने पिता का उदाहरण
नासिर के मुताबिक़, जब 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हुई, तब उन्होंने आमिर खान से मुलाक़ात की थी। आमिर उस वक्त बेहद उदास थे। नासिर ने यह भी कहा कि दोनों ने सुबह के 3 बजे तक एक-दूसरे से दिल की बात की थी। वे बताते हैं, "मैंने आमिर को अपने पिता का उदाहरण दिया कि एक समय उन्हें भी ऐसा ही लगने लगा था और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसलिए मैंने उनसे कहा कि इसे पर्सनली ना लें। अब वे इससे बाहर आ गए हैं। मुझे ख़ुशी है कि वे काम पर लौट आए हैं और शूटिंग कर रहे हैं। प्रोडक्शन कर रहे हैं, एक्टिंग कर रहे हैं। वे इसी के लिए बने हैं। उन्होंने फिल्मों में की गईं गलतियों को स्वीकार किया है और यह सामने आने का सबसे सही तरीका है। आप बेहतर आमिर खान देखने जा रहे हैं।"
फ्लॉप होने पर सलमान खान को मिलते थे ताने
नासिर खान ने इसी बातचीत में सलमान खान के संघर्ष के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, 90 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में सलमान खान की फ़िल्में फ्लॉप हो रही थीं। उन्होंने बताया कि सलमान डिनर के लिए जुहू के सी फ़ूड पैलेस गए थे। वहां कुछ युवा उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन वहां कुछ लोग ऐसे भी थे, जो कह रहे थे, 'अरे छोड़ो इसे। फ्लॉप एक्टर का ऑटोग्राफ लेकर क्या करेंगे।' ऐसा नहीं था कि उन्होंने सुना नहीं था, हम सबने सुना था। उस वक्त कोई उनके बर्थडे पर फूल भी नहीं भेजता था। आज यह सेलिब्रेशन होता है।"
सलमान खान ने उलाहना को निगेटिव नहीं लिया
नासिर के मुताबिक़, सलमान खान ने उलाहना को निगेटिविटी के तौर पर नहीं लिया। वे स्ट्रॉन्ग, बड़े और बेहतर बनकर सामने आए और देखो वे आज कहां पहुंच गए हैं। ये संकल्प है, यह प्रेरणा है। यह प्रेरणा आज शाहरुख़ खान को मिली है, क्योंकि वे हमेशा कहते हैं कि मैं राज करना चाहता हूं। आपके अंदर वह प्रेरणा और भूख होनी चाहिए। मेरे अंदर नहीं थी, उनके अंदर थी।" नासिर ने यह भी बताया कि सलमान खान आज भी 1BHK अपार्टमेंट में रहते हैं, जबकि कभी शुरू होते ही ख़त्म होने वाले कमरे में रहने वाले शाहरुख़ खान अब बंगले के मालिक हैं।
और पढ़ें…
कौन है यह एक्ट्रेस, जो 1 किलो सोने की चोरी के आरोप में अरेस्ट हुई?
'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल? खुद कर दिया खुलासा