- Home
- Entertainment
- Bollywood
- National Doctors' Day 2023 : डॉक्टर्स के बिना अधूरा है बॉलीवुड ! दर्शकों को इस खास कैरेक्टर से सीधे कनेक्ट करती हैं ये फिल्में
National Doctors' Day 2023 : डॉक्टर्स के बिना अधूरा है बॉलीवुड ! दर्शकों को इस खास कैरेक्टर से सीधे कनेक्ट करती हैं ये फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, National Doctors' Day 2023 : 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है । हम सभी की लाइफ में डॉक्टर की मौजूदगी जन्म से ही शुरू हो जाती है। फिल्में हमारी लाइफ से ही इंस्पायर होती है, इसमें डॉक्टर की मौजूदगी होती ही है।

बॉलीवुड फिल्मों में डॉक्टर का अहम रोल
बॉलीवुड की ज्यादातर मूवी में डॉक्टर का रोल जरुर देखने को मिलता है, ये कुछ सेकंड से लेकर लीड रोल भी हो सकता है।
सिल्वर स्क्रीन पर भी हिट हैं डॉक्टर के किरदार
सिल्वर स्क्रीन पर डॉक्टर्स के किरदार को यादगार बनाने वाली एक्टर में अमिताभ बच्चन से लेकर बोमन ईरानी तक शामिल हैं।
आनंद में अमिताभ बच्चन
राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन स्टारर आनंद फिल्म डॉक्टर और मरीज के बीच के इमोशन को दिखाती है। इसमें एक डॉक्टर अपने पेशेंट को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार होता है।
3 इडियट्स, उड़ता पंजाब में करीना कपूर खान
करीना कपूर खान कई बार डॉक्टर का किरदार निभा चुकी हैं । 3 इडियट्स और उड़ता पंजाब में डॉक्टर के रोल में उन्हें बेहद पसंद किया गया था। दोनों ही फिल्में सुपहिट हुई जो दर्शकों को कनेक्ट करती हैं।
कबीर सिंह में शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor in Kabir Singh) की फिल्मों में भी डॉक्टर की मौजूदगी दिखती है । कबीर सिंह मूवी में तो शाहिद डॉक्टर की भूमिका में ही नज़र आए थे। ये मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी ।
उड़ता पंजाब में करीना बनी डॉक्टर
उड़ता पंजाब मूवी में डॉक्टर की अहम भूमिका थी, इसमें करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) डॉक्टर और शाहिद कपूर एक ड्रग एडिक्ट की भूमिका में थे।
आयुष्मान खुराना Doctor G में बने डॉक्टर
डॉक्टर जी मूवी में आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) बने थे । उनकी को- एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इसी पेशे में दिखाई दी थीं। इस मूवी में प्रेगनेंट महिलाएं और मेल गायनेकोलॉजिस्ट के बीच की केमेस्ट्री दिखाई गई थी ।
संजय दत्त ने मुन्ना भाई अंदाज़ में दिखाई डॉक्टरी
डॉक्टर्स के किरदार को मुन्ना भाई एमबीबीएस ( Munna Bhai MBBS ) में बखूबी दिखाया गया है । इसमें ग्रेसी सिंह और संजय दत्त डॉक्टर के रोल में दिखाई दिए थे। इस मूवी में डॉक्टर और मरीज के बीच कैसे कनेक्शन जोड़ा जाए इसको पिक्चराइज किया गया था।
शाहरुख खान बने मरीज, सोनाली बेंद्रे बनी डॉक्टर
शाहरुख खान स्टारर 'कल हो ना हो' में सोनाली बेंद्रे ने डॉक्टर का किरदार निभाया था । इस मूवी में श्योर डेथ की तरफ बढ़ रहे मरीज और डॉक्टर की कशमकश को दिखाया गया था। सोनाली रियल लाइफ में कैंसर से की मरीज रह चुकी हैं।
मैंने प्यार क्यों किया में सलमान खान बने डॉक्टर
ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में डॉक्टर्स के किरादर पर गंभीर फिल्में ही बनी हैं, सलमान खान,सुष्मिता सेन, कैटरीना कैफ स्टारर मैंने प्यार क्यों किया में डॉक्टर और उसकी सहयोगी के बीच की कॉमिक लव स्टोरी की कहानी देखने को मिलती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।