- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे- छोटे सीन से की करियर की शुरुआत, इन 10 किरदारों ने बनाया सुपर स्टार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे- छोटे सीन से की करियर की शुरुआत, इन 10 किरदारों ने बनाया सुपर स्टार
- FB
- TW
- Linkdin
सरफ़रोश, आतंकवादी / मुखबिर
इस खबर में हम उनके 10 किरदारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने उनके स्टारडम को बुलंदियों पर पहुंचा दिया ।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सरफरोश मूवी में कुछ सेंकड का रोल किया था । वे एक आतंकवादी के मुखबिर बने थे। पुलिस पूछताछ का एक छोटा डायलॉग उनके हिस्से आया था।
देख इंडियन सर्कस, किरदार : जेठू
देख इंडियन सर्कस में जेठू के किरदार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचान भले ही ना दिलाई हो, लेकिन उन्हें इस मूवी ने एक स्कोप जरुर दिया। इस मूवी के लिए नवाजुद्दीन को नेशनल फिल्म अवार्ड्स का स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला था।
फिल्म : कहानी, किरदार : इंस्पेक्टर ए खान
कहानी फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। घोष ने काफी सोच विचार करने के बाद नवाजुद्दीन को आईबी ऑफिसर के किरदार के लिए चुना था। नवाजुद्दीन ने इस किरदार के साथ फुल जस्टिस किया है।
फिल्म : गैंग्स ऑफ वासेपुर, किरदार : फैजल खान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की सबसे अहम फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर है । अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन पर जो भरोसा जताया था, उसे एक्टर ने सूद समेत लौटाया । इसका सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
किक, किरदार : शिव गजरा
'किक' मूवी 2009 की तेलुगु ब्लाकबस्टर किक का रीमेक है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन शिव गजरा का किरदार अदा किया था । इस मूवी में नवाज की एक्टिंग से सलमान खान इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने एक्टर को अपनी फीस बढ़ाने की सलाह दी थी ।
द माउंटेन मैन , किरदार : दशरथ मांझी
मांझी- बिहार में दशरथ मांझी एक बेहद पॉप्युलर शख्स रहे हैं। जिन्होंने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी याद में पूरा पहाड़ काटकर उसमें रास्ता बना दिया था। दशरथ मांझी- द माउंटेन मैन मूवी का डायरेक्शन केतन मेहता ने किया है। दशरथ मांझी के किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अमर कर दिया है।
बजरंगी भाईजान, किरदार : चांद नवाब
बजरंगी भाईजान का चांद नवाब का किरदार एक रियल कैरेक्टर से इंस्पायर था। सलमान खान के लीड कैरेक्टर वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग फैंस को ज्यादा पसंद आई थी । इसमें नवाज ने एक सच्चे पत्रकार का कैरेक्टर प्ले किया था।
रमन फिल्म : रमन राघव 2.0 2016
गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद अनुराग कश्यप ने एक और चैलेंजिंग रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भरोसा जताया था। इसमें नवाजुद्दीन ने एक साइको किलर का किरदार निभाया था । इस रोल को देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। नवाजुद्दीन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का एशियन पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया था।
फिल्म : मॉम, दयाशंकर कपूर
मॉम फिल्म में दयाशंकर कपूर के किरदार ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है । इसमें नवाज ने एक जासूस का किरदार अदा किया था । इसमें दयाशंकर श्रीदेवी की बेटी के रेप के बाद उसकी तफ्तीश में मदद करता है। इस कैरेक्टर के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था ।
फिल्म : मंटो, सआदत हसन मंटो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सआदत हसन मंटो की बायोग्राफी मूवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। इस मूवी का डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है। नवाजुद्दीन ने भी इस मूवी के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी। एक्टर को इस मूवी के लिए भी बेस्ट एक्टर, एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड दिया गया था ।