सार

बॉलीवुड में स्ट्रगल के दिनों में नीना गुप्ता ने फ्री खाना खाने के लिए एक कैफे में काम किया। उन्होंने बताया कि पैसे के लिए उन्हें कई ऐसी फ़िल्में भी करनी पड़ीं जिनमें उन्हें गंदे सीन्स करने पड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में आउटसाइडर्स अपना नाम बनाने के लिए खूब स्ट्रगल करते हैं। वो संघर्ष के दौर पर पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसी ही एक हसीना है, जो अपने शुरुआती दिनों में पैसा कमाने के लिए एक होटल में काम करने लगी थी। आज की स्टोरी में हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta) की, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया था।

नीना गुप्ता फ्री में खाना खाने के लिए करती थीं यह काम

नीना गुप्ता ने कहा था, 'शुरुआती दिनों में मेरे पास काम नहीं था। मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई थी, क्योंकि मुझमें अकेले आने की हिम्मत नहीं थी। मुझे याद है कि मैं उन दिनों मेकभारत पृथ्वी कैफे में काम करने लगी थी, ताकि मुझे वहां फ्री डिनर मिल सके। इसके बाद जब मुझे वहां से पैसे मिलते थे, तो मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे सिगरेट के पैसे मांगता था।'

नीना गुप्ता ने मजबूरी में किया कई फिल्मों में काम

नीना गुप्ता ने आगे कहा था, 'पैसे कमाने के लिए मैंने ऐसे रोल किए, जो मुझे ही पसंद नहीं आते थे। मुझे कई फिल्में बस पैसे कमाने के लिए करनी पड़ीं। उन फिल्मों में मेरा बहुत बेकार किरदार होता था और मुझे गंदे सीन्स करने पड़ते थे। हालांकि, पैसा कमाने के लिए मुझे यह सब करना पड़ा।'

आपको बता दें नीना गुप्ता ने 1982 में फिल्म 'साथ साथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'मंडी', 'उत्सव', 'डैडी', ‘वध’, 'गुड बाय' जैसी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में काम किया, जैसे 'खानदान', 'सास' और 'सिसकी' आदि। वहीं नीना ओटीटी पर भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आई हैं, जैसे '1000 बेबीज', आदि।

और पढ़ें...

कौन होगा 835 करोड़ की Ramayan का रावण? आखिरकार हुआ Confirm