मुंबई. करण जौहर की 'दोस्ताना 2' में तीसरे एक्टर की तलाश पूरी हो चुकी है। दरअसल, प्रोड्यूसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टार किड की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि धर्मा प्रोडक्शन को नया स्टार किड मिल गया है। लक्ष्य बॉलीवुड में 'दोस्ताना 2' डेब्यू करेंगे। हम आशा करते हैं कि शानदार सिनेमेटिक जर्नी साथ में शुरू करेंगे।' इतना लिखने के बाद करण जौहर के लिए यूजर्स ने सवालों की लाइन लगा दी।