Paresh Rawal के 10 सबसे यादगार किरदार, कौन सा है आपका फेवरेट?
Paresh Rawal Best Roles: परेश रावल ने बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में करने से मना कर दिया है। इसी बीच आपको उनके बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बेस्ट रोल के बारे में बता रहे हैं...

1. बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी का बाबू भैया का रोल प्ले कर परेशन रावल सुपरहिट हो गए। बाबू भैया का किरदार उनके करियर में माइलस्टोन साबित हुआ।
2. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की वेलकम और वेलकम बैक में परेश रावल ने डॉ. घुंघरू का किरदार निभाया। उनके इस रोल को भी खूब पसंद किया गया। आज भी लोग इस किरदार को याद करते हैं।
3. कॉमेडी फिल्म चुप चुप के में परेश रावल ने गुंड्या भाऊ का रोल प्ले किया। इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया।
4. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की गरम मसाला में परेश रावल ने मैंबो का जबरदस्त किरदार निभाया। फिल्म में मैंबो एक कुक होता है अपने उसूलों का पक्का था। वो सैलरी अपनी पसंद की लेता है।
5. सलमान खान-आमिर खान की अंदाज अपना अपना में परेश रावल ने डबल रोल प्ले किया, एक श्याम गोपाल बजाज यानी तेजा और दूसरा राम गोपाल वर्मा। दोनों ही किरदार उन्होंने शानदार तरीके से निभाए। इसमें एक विलेन होता है।
6. अजय देवगन की फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे परेश रावल ने लंबोदर चाचा का रोल किया। परेश ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी।
7. अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म जुदाई में परेश रावल ने हसमुखलाल नाम का मजेदार शख्स का रोल निभाया है। ये शख्स बात-बात पर सवाल पूछता है, इसीलिए अपने माथे पर प्रश्नचिन्ह लगाए घूमता है।
8. कॉमेडी फिल्म मालामाल वीकली भी एक कल्ट क्लासिक मूवी है। इसमें परेश रावल ने लीलाराम का रोल निभाया है, जो अपने गांव का एकमात्र शिक्षित व्यक्ति होता है, पर उसके अजीबोगरीब हुलिया की वजह से सब उसका मजाक बनाते हैं।
9. अक्षय कुमार की ओह माई गॉड में परेश रावल ने कांजी भाई का किरदार निभाया है। ये एक ऐसा किरदार था, जिसे भगवान पर विश्वास नहीं। परेश के इस किरदार सबका दिल जीत लिया था।
10. परेश रावल ने फिल्म टेबल नं. 21 में एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जिसका बेटा कॉलेज में रैगिंग की वजह से मानसिक संतुलन खो बैठता है। फिर वो अपने बेटे का बदला कैसे लेता है, ये फिल्म में दिखाया है। मूवी में उनका निगेटिव शेड देखने को मिला।