सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस 'टाइगर 3' को थिएटर में देखते-देखते पटाखे फोड़ने लगते हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर पर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं भाई जान की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी देखने लायक है। अब सोशल मीडिया पर थिएटर्स के बाहर और अंदर के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें फिल्म को लेकर फैंस के अंदर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

लोगों ने थिएटर के अंदर फोड़े पटाखे

दरअसल वायरल वीडियोज में कोई थिएटर के बाहर जमकर नाच रहा है, तो कोई सिनेमाघरों के अंदर पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टाइगर 3 का सीन दिखाई दे रहा है। वहीं फैंस थिएटर के अंदर लोग दिवाली के पटाखे जला रहे हैं। जैसे ही कुछ फैंस इस नजारे को देखकर जयकार करते हैं और सीटियां बजाते हैं, वहीं और लोग अंगारों और जलते पटाखों से दूर चले जाते हैं। एक और थिएटर के एक अन्य वीडियो में भी यही सब दिखाया गया है, जहां फिल्म में सलमान की एंट्री पर फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने बंद थिएटर में रॉकेट छोड़ने तक शुरू कर दिए। हालांकि इससे किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।

Scroll to load tweet…

यूजर्स के रिएक्शन

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक फैन ने इस पर रिेएक्ट करते हुए लिखा, 'सरकार ने बाहर पटाखों पर रोक लगा दिया, इसलिए सलमान के फैंस ने उन्हें सिनेमाघरों के अंदर फोड़ना शुरू कर दिया।' दूसरे ने लिखा, 'यह लापरवाह और खतरनाक है। अधिकारियों को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'यह बहुत बेवकूफी है। अगर सीटों या कालीन में आग लग जाए तो क्या होगा? कौन इसका जिम्मेदार होगा?'

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3 2017' की फिल्म टाइगर जिंदा है का सीक्वल है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

बहन संग अर्पिता शर्मा की दिवाली पार्टी में पहुंचे SRK, अब ऐसी दिखने लगी गौरी खान की ननद