सार
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी नए संसद भवन के उद्घाटन पर मौजूद रहीं । इस दौरान ईशा देओल की मां ने संसद भवन की खूबसूरत लोकेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया है । एक्ट्रेस और पॉलीटीशियन हेमा मालिनी ( Hema Malini ) इस मौके पर यहां मौजूद रहीं, उन्होंने नए भवन की डिफरेंट लोकेशन काका दौरा किया और अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं। हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट पर हैशटैग 'MyParliament My Pride' लिखा ।
हेमा मालिनी ने न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की तस्वीरें शेयर कीं
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, शाहरुख खान, अक्षय कुमार ( Shahrukh Khan, Akshay Kumar) जैसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस भव्य इमारत पर अपने इमोशन शेयर किए हैं। वहीं ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने नए संसद भवन का दौरा किया, उन्होंने कई लोकेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। सीनियर एक्ट्रेस ने लिखा, “पहला दिन - खूबसूरत, नई संसद भवन के उद्घाटन पर जो भारत की प्रगति को दिखायेगा और हम सभी उन्नत राष्ट्रों के बीच प्राउड फील करायेगा, जय हिंद
पीएम मोदी ने शाहरुख, अक्षय के वॉयसओवर की जमकर तारीफ
इससे पहले 26 मई को, पीएम मोदी ने नए संसद भवन की झलक पेश करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कोई कॉमेंट्री या बैकग्राउंड स्कोर नहीं था । पीएम ने लोगो से रिक्वेस्ट की थी कि वे इस वीडियो को अपने वॉयस-ओवर के साथ शेयर करें । मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा," ।
वहीं 27 मई को शाहरुख खान ने नए संसद भवन के लिए अपना वॉयस मैसेज शेयर किया है। पठान एक्टर ने कहा - "नया संसद भवन, हमारी आशाओं का नया घर, हमारे संविधान को बनाए रखने वाले लोगों के लिए एक घर जहां 140 करोड़ भारतीय एक फैमिली बन जाते हैं। यह नया घर ऐसा हो जिसमें देश के हर गांव, शहर और हर कोने से सभी के लिए जगह है। नए घर की बाहों में सभी जातियों, पंथों और धर्मों के लोग शामिल हों।"
इस पर पीएम मोदी ने रिप्लाई किया, "खूबसूरती से इमोशन शेयर किए । नया संसद भवन डेमोक्रेसी पावर और प्रगति का प्रतीक है । यह आधुनिकता के साथ परंपरा का मेल है । #MyParliamentMyPride (sic)।
पीएम मोदी ने उस वीडियो को भी रीट्वीट किया जिसे अक्षय कुमार ने अपने वॉयस ओवर के साथ शेयर किया था।
ये भी पढ़ें-