महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में बचपन की यादें और पेरेंटिंग के भावुक पल साझा किए। पूजा ने अपनी मां किरण भट्ट द्वारा पिता को शराब पीने पर बालकनी में बंद करने की अनसुनी घटना और पारिवारिक रिश्तों की सच्चाई सुनाई।
फिल्ममेकर महेश भट्ट हाल ही में अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट, 'द पूजा भट्ट शो' में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस दौरान महेश ने उस पल को याद किया जब उन्हें लगा कि उनकी बेटी ने उन्हें जज किया है। बातचीत के दौरान पूजा ने भी अपने बचपन के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए।
पूजा भट्ट का खुलासा
महेश भट्ट ने पूजा के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक बच्चे जैसी मासूमियत, बड़प्पन था।' फिर पूजा ने कहा, 'मैं आपको जज नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे लगता है कि टूटे-फूटे घर से होने के कारण बहुत सारे बच्चे इसी का इस्तेमाल करते हैं। मुझे याद है, जिंदगी में एक बार आपने मुझे किसी खास व्यक्ति के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए कहा था, और मैंने आपसे कहा था, 'अच्छा, ऐसे में आपको हमें छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।' इस पर आपने कहा था, 'सच में?' लेकिन फिर मैंने कुछ नहीं कहा, क्योंकि मुझे लगा कि यह गलत है।
ये भी पढ़ें..
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 8: वरुण-जाह्नवी की लगी लॉटरी, मूवी ने वसूली आधी लागत
कौन थे सलमान खान की टाइगर 3 के को-स्टार वरिंदर सिंह घुमन, जिनकी हार्ट अटैक से हुई मौत
पूजा भट्ट ने सुनाया मजेदार किस्सा
पूजा भट्ट ने इस दौरान एक घटना का जिक्र भी किया, जिसमें उनकी मां किरण भट्ट ने एक बार महेश भट्ट को शराब पीकर घर आने पर बालकनी में बंद कर दिया था। उस घटना के बारे में बताते हुए पूजा ने कहा, 'जब हम सिल्वरसैंड्स में थे, एक रात आप नशे में धुत होकर घर लौटे और बालकनी में चले गए। यह मेरी मां के लिए एक बुरा सपना रहा होगा, इसलिए उन्होंने उठकर आपको वहां बंद कर दिया था, बाहर समुद्र की लहरें उठ रही थीं। इसके बाद आपने कहा था कि किरण, पूजा, मुझे अंदर आने दो, तो मैं आपकी आवाज तुम्हारी पीछे समुद्र की गर्जना के साथ गूंजती हुई सुन सकती थी। यह आज भी मेरे जेहन में बसी हई है।' पूजा ने आगे कहा, 'मैंने उठकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम जाकर दरवाजा नहीं खोल सकती, यह ठीक नहीं है, वो हर रात शराब पीते हैं, यह उनके लिए अच्छा नहीं है। उन्हें सीखना होगा।' इस पर मैंने कहा, 'अगर वो गिर गए तो क्या होगा?' तो मां ने कहा, 'तुम हमेशा अपने पापा का साइड लेती हो।'
