सुब्रमण्यम स्वामी की पोस्ट के मुताबिक कतर के नेताओं के साथ बातचीत से सॉल्यूशन नहीं निकलने के बाद, पीएम मोदी ने शाहरुख खान से इसमें शामिल होने और लोगों को रिहा करने के लिए शेखों से कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा था। हालांकि शाहरुख खान ने इससे इंकार किया है

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारत सरकार ने हाल में एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है। केंद्र सरकार ने कतर सरकार को उन आठ भारतीय पूर्व-नौसैनिकों को रिहा करने और प्रत्यर्पित ( extradited) करने के लिए मना लिया है। कथित तौर पर इन सभी को कतर में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । सभी 8 आरोपियों को मौत की सजा भी सुनाई गई थी।

8 पूर्व सैनिकों की भारत वापसी को पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जीत बताया जा रहा है, वहीं बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि extradition process में शाहरुख खान का अहम रोल है।

सुब्रमण्यम स्वामी की एक्स पर उनके पोस्ट के मुताबिक, कतर के नेताओं के साथ बातचीत से सॉल्यूशन नहीं निकलने के बाद, पीएम मोदी ने शाहरुख खान से इसमें शामिल होने और लोगों को रिहा करने के लिए शेखों से कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा था। 

Scroll to load tweet…

शाहरुख खान की मैनेजर ने जारी किया ऑफीशियल स्टेटमेंट

वहीं इस मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के इंस्टाग्राम पर ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक एक्टर की इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है। सुब्रमण्यम स्वामी के दावों के विपरीत, शाहरुख खान ऑफिस का एक ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी करके इन अफवाहों को बेसलेस बताया गया है। उन्होंने कहा, हम ऐसे किसी भी दावे का खंडन करते है। इस पूरे मामले को भारत सरकार ने सॉल्व किया है। स्टेटमेंट में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया है कि डिप्लोमेसी और विदेश नीति के मामलों में सरकार सक्षम है। कई अन्य भारतीयों की तरह, शाहरुख खान भी नेवी ऑफीसर को रिलीज़ किए जाने से खुश हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

View post on Instagram

कोर्ट ने सुना दी थी सज़ा

कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया था। इनमें से सात सोमवार सुबह घर लौट आए हैं। इस घटनाक्रम को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जाता है। बता दें कि तकरीबन साढ़े तीन महीने पहले कतर की अदालत ने इन सभी नेवल ऑफीसर को मौत की सजा सुनाई थी, हालांकि बाद में इसे कारावास में बदल दिया गया था।

ये भी पढ़ें-

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म को मिला नाम, जानें कब रिलीज होगी साउथ मूवी की रीमेक Sarfira