सार

38 साल के बॉलीवुड एक्टर की पहली शादी 32 की उम्र में हो गई थी, जो 4 साल भी नहीं चली। 2023 में इसका तलाक हुआ और अब इसकी दूसरी शादी की तारीख सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के दिग्गज स्टार राज बब्बर और दिवंगत स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। नवम्बर 2023 में उनकी सगाई प्रिया बनर्जी से हुई थी। लेकिन उनकी शादी का उनके फैन्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा।

कब होगी प्रतीक बब्बर की शादी

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी इसी महीने 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर होगी। बताया जा रहा है कि शादी की रस्में प्रतीक बब्बर के बांद्रा स्थित घर में होगी। यह बेहद प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शिरकत करेंगे। ई-टाइम्स की इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि यह ट्रेडिशनल वेडिंग होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की लव स्टोरी 2023 में शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें : मलाइका से ब्रेकअप के बाद शादी करने जा रहे अर्जुन कपूर? खुद बता डाला प्लान

 

View post on Instagram
 

 

प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी होगी

प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी होगी। 2019 में उन्होंने सान्या सागर के साथ लव मैरिज की थी। लेकिन यह शादी 4 साल भी नहीं चली। 2023 में कपल ने सेपरेशन का अनाउंसमेंट कर दिया था। एक इंटरव्यू में प्रतीक ने तलाक के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "हम प्यार में थे। इसी वजह से हमने शादी की। मैं रिश्ते को जरूरी सम्मान देना चाहता था। हम दो अलग लोग थे। हमें एक-दूसरे को समझने का पर्याप्त समय नहीं मिला। और मुझे लगता है कि शादी या कुछ कोई भी ठोस फैसला लेने से पहले एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी है। यह (शादी) जल्दबाजी में हुई थी। कुछ पारिवारिक दबाव भी था। मैं 32 साल का था और और 35 तक बच्चे चाहता था।"

यह भी पढ़ें : कौन है कुंभ पहुंची यह हीरोइन, जिसे लोग समझ बैठे पोर्न स्टार मिया खलीफा

 वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक बब्बर को पिछली बार ‘ख़्वाबों का झमेला’ में देखा गया था। वे आगे सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ में नज़र आएंगे।