- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रोड्यूसर Ritesh Sidhwani की मां का निधन, अंतिम विदाई देने पहुंचे सैफ, करीना
प्रोड्यूसर Ritesh Sidhwani की मां का निधन, अंतिम विदाई देने पहुंचे सैफ, करीना
- FB
- TW
- Linkdin
प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां श्रीमती लीलू सिधवानी का 17 मई, 2024 को निधन हो गया था।
लीलू सिधवानी को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली ।
रितेश सिधवानी की मां लीलू सिधवानी का 18 मई को पारंपरित तरीके से अंतिम संस्कार किया गया।
लीलू सिधवानी के अंतिम दर्शनों के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर रितेश सिधवानी के घऱ पहुंचे।
लीलू सिधवानी की मौत के बाद हॉस्पिटल के बाहर मलायका अरोड़ा, चंकी पांडे, जोया अख्तर, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और उनकी पत्नी, एक्टर शिभानी दांडेकर सहित कई स्टार हॉस्पिटल के बाहर देखे गए थे।
अभिषेक बच्चन भी रितेश सिधवानी के घर शोक प्रकट करने पहुंचे।
सोहा अली खान के पति और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी सिघवानी फैमिली को सांत्वना देने पहुंचे ।
विजय वर्मा ने भी लीलू सिधवानी के अंतिम दर्शन किए ।
लीलू सिधवानी का मुंबई के खार घाट पर 18 मई को अंतिम संस्कार किया जाएगा।