- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पुलकित सम्राट के घऱ पहुंचते ही कृति खरबंदा ने किया ऐसा डांस, जमकर हुई नोटों की बारिश
पुलकित सम्राट के घऱ पहुंचते ही कृति खरबंदा ने किया ऐसा डांस, जमकर हुई नोटों की बारिश
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ( Kriti Kharbanda, Pulkit Samrat) ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। 16 मार्च को हुई शादी के देर रात तक रस्में चलती रहीं ।
16

Image Credit : Instagram
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शादी करके एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया है।
26
Image Credit : Instagram
शादी के बाद जब कृति ससुराल पहुंची तो बड़ी ही गर्मजोशी से उनका वेलकम किया गया ।
36
Image Credit : Instagram
व्हाइट लग्जरी कार से जैसे ही कृति और पुलकित उतरे, उनके फैमिली मेंबर स्वागत के लिए खड़े हुए थे।
46
Image Credit : Social Media
पुलकित के लिए दुल्हन के आगमन के लिए खूब तैयारियां की गईं थीं। ढोल- नगाड़ों की आवाज़ दूर तक गूंज रही थी।
56
Image Credit : Social Media
कृति खरबंदा जैसे ही कार से नीचे उतरी, डांस का नया दौर शुरु हो गया । डांसिंग माहौल में कृति खरबंदा खुद को नहीं रोक पाईं, वे भी जमकर थिरकीं ।
कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। जिसमें कृति खरबंदा और पुलकित को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है।
66
Image Credit : Social Media
दुल्हन को डांस करता देख ससुराल वाले भी जोश में आ गए। पुलकित सम्राट के घर वालों ने दुल्हन के डांस पर जमकर नोट उड़ाए।
Latest Videos