सार

गणेश आचार्य ने साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड से बेहतर बताया। उन्होंने अल्लू अर्जुन द्वारा क्रेडिट दिए जाने और तकनीशियनों के सम्मान की बात कही।

Bollywood vs South : कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्य ने कुछ मामलों में बॉलीवुड के मुकाबले साउथ इंडस्ट्री को बेहतर बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि कैसे बॉलीवुड ने उन्हें कभी भी क्रेडिट नहीं दिया, लेकिन अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए उन्हें फुल क्रेडिट दिया है। गणेश ने कहा कि उनका मानना ​​है कि दक्षिण के लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में अपने तकनीशियनों की ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं।

गणेश आचार्य ने अल्लू अर्जुन और साउथ इंडस्ट्री को बताया बेस्ट

गणेश ने कहा कि हालांकि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से दोषी नहीं ठहराते हैं, लेकिन टेक्नीशियन को यहां मुकम्मल क्रेडिट नहीं दिया जाता है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वे इतने भाग्यशाली हैं कि सुपरस्टर ने उनके साथ नखरे नहीं किए, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि एक्टर्स की ज़रूरतों के हिसाब से कोरियोग्राफी को आखिरी समय में बदल दी जाती है। उन्होंने कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत अहंकार फ़ैला हुआ है, ज्यादा प्राउडी होना ठीक नहीं है।

गणेश आचार्य ने बॉलीवुड को लताड़ा

कोरियोग्राफर ने दावा किया कि साउथ इंडस्ट्री में उनका एक्सपीरिएंस अलग था, खासकर जब अल्लू अर्जुन और पुष्पा फ्रेंचाइजी फिल्मों में उनकी भूमिका की बात आती है। गणेश आचार्य ने बताया, “अल्लू अर्जुन ने मुझे फोन किया और कहा, मास्टरजी आप के वजह से हुआ, आप के वजह से लोग एप्रिसिएट कर रहे हैं। उन्होंने मुझे हैदराबाद में एक सक्सेस पार्टी में भी बुलाया। मुझे लगा कि यह एक प्रायवेट पार्टी होगी, जहां लोग खाते-पीते होंगे। लेकिन यह एक फुल फ्लेज्ड कार्यक्रम था, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए हर क्रू मेंबर को सम्मानित किया। मैंने अपनी लाइफ में ऐसा कुछ पहली बार देखा। हम यहां ऐसा क्यों नहीं करते ?” बॉलीवुड में किसी ने भी मुझे गानों की सक्सेस का क्रेडिट देने के लिए कभी फोन नहीं किया।

बता दें कि गणेश ने पुष्पा: द राइज से ऊ अंटावा मा और डाक्को डाक्को मेका को कोरियोग्राफ किया है। वहीं पुष्पा 2: द रूल में पुष्पा पुष्पा पुष्पा, गंगो रेनुका थल्ली, किसिक और सूसेकी को कोरियोग्राफ किया है । उन्होंने देवारा: पार्ट 1, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और गेम चेंजर फिल्मों के गानों को भी कोरियोग्राफ किया है।