सार
रेस 4 की कास्टिंग को लेकर अफवाहें तेज़ हैं। मेकर्स ने साफ किया है कि अभी सिर्फ सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) से बातचीत चल रही है। फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है, अफवाहों पर ध्यान न दें।
Race 4 Movie Casting Update रेस 4 : की कास्टिंग के बारे में अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है । 5 अप्रैल को फिल्म मेकर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani ) और Tips Films ने एक स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा है कि अभी तक रेस 4 के लिए सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर ही विचार किया गया है।
Race 4 के मेकर रमेश तौरानी ने शेयर की अपडेट
तौरानी ने कहा कि "हम यह साफ करना चाहते कि हम अभी रेस फ़्रैंचाइज़ी (रेस 4) की नेक्सट इंस्टालमेंट के लिए सिर्फ़ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से ही बातचीत की जा रही है। ये फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग के लेवल पर है। फिलहाल इन दोनों के अलावा किसी और मेल फीमेल एक्टर से कॉन्टेक्ट नहीं किया गया है। हम ऑनेस्ट से मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे अफवाहों से दूर रहें और हमारी पीआर टीम से ऑफीशियल कंफर्मेशन का इंतज़ार करें।
रेस फ्रेंचाइजी में बदलते रहे लीड एक्टर
निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित रेस 2008 में रिलीज़ हुई थी। इसमें अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी लीड रोल में थे। वहीं इस फिल्म के बाद इसका सीक्वल 'रेस 2' रिलीज हुआ था, जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में थे। वहीं 'रेस 3' में सलमान खान लीड रोल में थे।
नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ में नजर आएंगे सैफ अली खान
इस बीच, सैफ अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इसमें जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। फरवरी में जारी किए गए टीज़र ने फिल्म की एक झलक पेश की गई थी। इसमें सैफ और जयदीप के किरदार अफ्रीकी रेड सन डायमंड को चुराने के लिए आर्मी में शामिल होते हुए दिखाई दिए थे ।