राधिका आप्टे ने मां बनने के बाद काम पर लौटने के अपने अनुभव साझा किए और फिल्म इंडस्ट्री में नई माताओं के लिए समर्थन की कमी पर प्रकाश डाला। उन्होंने दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए बताया कि काम और मातृत्व में संतुलन बनाना कितना मुश्किल होता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। उन्होंने खुलासा किया था कि वो बच्चे को जन्म देने के एक हफ्ते बाद ही काम पर लौट आई थीं। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री नई मदर्स के लिए सपोर्टिव नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि अब उन्हें अपने काम को कैसे संभालना है।
राधिका आप्टे ने ऐसे किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट
राधिका आप्टे ने कहा , ' मुझे नहीं लगता कि ऐसा है। मुझे नहीं पता कि मैं आगे जाकर इसे कैसे संभालूंगी।' राधिका ने आगे दावा किया कि उनके लिए अपने काम और मदरहुड में बैलेंस बनाना मुश्किल था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में काम करना वाकई मुश्किल है, क्योंकि हम आम तौर पर कितने घंटे फिल्म बनाते हैं और कितने समय तक हम बच्चे को नहीं देख पाते। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अब इसका हल निकालना होगा। '
बता दें राधिका आप्टे ने ऐसी बातें, तब कही जब दीपिका ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट को ठुकरा दिया था, क्योंकि मेकर्स उन्हें 8 घंटे तक की शिफ्ट की मंजूरी नहीं दे रहे थे।
राधिका ने साल 2005 में की थी करियर की शुरुआत
राधिका आप्टे ने साल 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद उन्हें मराठी फिल्मों से पहचान मिली। इन सबके अलावा वो कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं, जैसे सेक्रेड गेम्स, घोल, रात अकेली है और नेटफ्लिक्स गर्ल। राधिका आखिरी बार फिल्म सिस्टर मिडनाइट में दिखाई दी थीं, जो 30 मई 2025 को रिलीज हुई थी।
