सार
Rakesh Pandey No More: बॉलीवुड एक्टर राकेश पांडे का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Bollywood Actor Rakesh Pandey Passed Away: बॉलीवुड, टीवी और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राकेश पांडे का निधन हो गया है। वे 77 साल के थे। शुक्रवार, 21 मार्च को सुबह तकरीबन 8:50 बजे उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। जुहू स्थित आरोग्यनिधि हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वे सरवाइव नहीं कर सके। राकेश पांडे का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम मुंबई के ही शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया। राकेश पांडे अपने पीछे पत्नी, बेटी जसमीत और एक नातिन को छोड़ गए हैं।
कौन थे राकेश पांडे, कब फिल्मों में आए
राकेश पांडे का जन्म 9 अप्रैल 1948 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1961 में हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित शमशेर हाई स्कूल से स्कूलिंग और फिर भारतेंदु एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक्स आर्ट्स से ग्रैजुएशन किया। बताया जाता है कि 1966 में उन्होंने इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन जॉइन करने के लिए इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट छोड़ दिया था। इसके तीन साल बाद 1969 में 'राजेन्द्र यादव के उपन्यास पर आधारित सारा आकाश' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, जिसका निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
राकेश पांडे ने इन फिल्मों में किया था काम
राकेश पांडे की फिल्मों की बात करें तो हिंदी में उन्होंने 'दो राहा', 'अमर प्रेम', 'दिल की राहें', 'जिंदगी और तूफ़ान', 'हिमालय से ऊंचा', 'दरवाजा', 'मंजिल', 'महाबली हनुमान', 'माया बाज़ार', 'ईश्वर', 'बेटा हो तो ऐसा', 'हसीना डकैत', 'दिल चाहता है' और 'इंडियन' जैसी फिल्मों में काम किया। भोजपुरी में उन्होंने 'बलम परदेसिया', 'भैया दूज' जैसी फ़िल्में की थीं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। उन्होंने चौथे भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।
राकेश पांडे ने भोजपुरी के पहले टीवी सीरियल 'सांची प्रीतिया' में काम किया था। वे टीवी पर 'सांस', 'शक्तिमान', 'देवी', 'प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम' और 'छोटी बहू' जैसे हिंदी शोज में भी नज़र आए थे।