सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार-मोहब्बत-शादी और फिर तलाक आम बात है। कई बार तो सुनने को मिलता है कि सेलिब्रिटी कपल का 1-2 साल में ही तलाक हो गया। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो सालों साल साथ रहने के बाद रिश्ता तोड़ देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान ( Sussanne Khan) के साथ। दोनों में प्यार हुआ, शादी की। कपल 2 बेटों के पेरेंट्स भी बने, लेकिन शादी का ये रिश्ता 13 साल बाद तलाक पर जाकर खत्म हो गया। आखिर दोनों में तलाक क्यों हुआ, इसकी जनकारी कभी सामने नहीं आई। लेकिन अब सालों बाद ऋतिक के पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने दोनों के तलाक की वजह का चौंकाने वाला खुलासा किया।
ये भी पढ़ें… साउथ का वो डायरेक्टर, जिसने हिलाया बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस
क्यों हुआ था बेटे का तलाक राकेश रोशन ने किया खुलासा
हाल ही में एक बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने इस सवाल का जवाब दिया कि बेटे ऋतिक रोशन की सुजैन खान के साथ शादी क्यों नहीं चल पाई। उन्होंने यह भी बताया कि तलाक के बावजूद सुजैन अभी भी रोशन फैमिली का हिस्सा हैं। राकेश रोशन कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो दोनों के बीच हुआ है, मेरे लिए सुजैन अभी भी मायने रखती है। उनके बीच प्यार हुआ, उनके बीच गलतफहमी हुई और उन्हें इसे सुलझाना था, लेकिन बात तलाक तक पहुंच गई। उन्होंने कहा शादी होकर सुजैन हमारे घर आई थीं और वह अभी भी घर की मेंबर है। बातचीत में राकेश ने पूछा गया कि क्या ऋतिक उनसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं। इस पर उन्होंने कहा- "ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे थोड़ा डरते हैं। मुझे नहीं पता क्यों पर शायद इसलिए कि मैं एक अनुशासित व्यक्ति हूं। मैं गुस्सैल या ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि जो किसी को डांटे लेकिन अनुशासित जरूर हूं। जब वे छोटे थे तो मुझसे खुलकर बात नहीं करते थे पर अब करते हैं। हम हमारे बीच दोस्तों की तरह रिश्ता है"।
2000 में हुई थी ऋतिक रोशन-सुजैन खान की शादी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की थी, इसके कुछ ही समय बाद ऋतिक ने बॉलीवुड में कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। 13 साल बाद दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया। कपल के दो बेटे रेहान और ऋदान हैं। ऋतिक फिलहाल सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।
ये भी पढ़ें...
अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम
कौन है MasterChef का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, किसे मिल रही कितनी फीस