सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। अमन पर कोकीन लेने का आरोप है। तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो और नरसिंगी पुलिस की रेड में 5 ड्रग डीलर्स को गिरफ्तार किया गया।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए अमन को लेकर पुलिस ने खुलासा किया था कि टेस्ट पॉजिटिव आया और यह बात सामने आई कि अमन कोकीन लेता है। इस केस से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। नीचे पढ़ें केस में शामिल उन लोगों के बारे में जो लंबे समय से भारत में ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं…

- रिपोर्ट्स की मानें 15 जुलाई तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि ओनुओहा ब्लेसिंग नाम की एक महिला, जो लगातार ड्रग्स का कारोबार कर है, कुछ समय से हैदराबाद में एक्टिव है।

- रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बीच खबर मिली कि हैदराबाद के एक फ्लैट में 5 ड्रग डीलर्स मीटिंग करने वाले हैं। जानकारी मिलते ही तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो और नरसिंगी पुलिस ने रेड मारी। रेड में 2 विदेशी सहित 5 ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम ओनुओहा ब्लेसिंग, अजीज नोहाम अदेशोला, अल्ला सत्य वेंकट गौतम, सनाबोइना वरुण कुमार और मोहम्मद महबूब शरीफ हैं। नरसिंगी पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 199 ग्राम कोकिन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक और 10 सेल फोन बरामद किए गए।

- रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने ड्रग्स केस में जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें से 2 नाइजिरिया से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने भारत में अपना ड्रग्स बेचने का बड़ा नेटवर्क बना रखा है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो केस से जुड़ा मुख्य सरगना डिवेन इब्युका सुजी बचकर नाइजिरिया भाग गया है। बताया जा रहा है सुजी उन लोगों के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई का बड़ा कारोबार करता है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, उनकी साथी ओनुओहा ब्लेसिंग इंडिया में ड्रग्स का कारोबार करने में उनकी मदद करती है। पुलिस की मानें तो वो करीब 20 से ज्यादा बार बड़ी मात्रा में हैदराबाद में कोकीन सप्लाई करने लाई थी। ओनुओहा ब्लेसिंग के बारे में जानकारी सामने आई है कि वे नकली पासपोर्ट और नाम के जरिए 2018 में इंडिया में आई थी। वो अपनी असली पहचान छुपाकर और कम्युनिकेशन के लिए इंटरनेशनल सिम यूज करती थी। पुलिस ने उन 13 लोगों को भी अरेस्ट किया है, जिनकी मदद से ओनुओहा अपना ड्रग का कारोबार करती है, इनमें एक नाम अमन प्रीत सिंह का भी है। वहीं, 13 अरेस्ट किए गए लोगों में 6 का टेस्ट पॉजिटिव आया है कि वे कोकीन लेते हैं।

- बात रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की करें उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाई हालांकि, उन्हें खास सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि एक टैलेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म स्टारिंग यू नाम से चलाते हैं, जिसका उनकी बहन सपोर्ट करती हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने अमन प्रीत सिंह को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। उनके साथ कई और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

ये भी पढ़ें...

ड्रग्स केस में फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार