"मैं 'जंगली जवानी' जैसी बी-ग्रेड फ़िल्में देखकर बड़ा हुआ हूं"
रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म 'रामायणम्' में भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर में उनका फर्स्ट रिवेल किया जा चुका है। रणबीर वो एक्टर हैं, ना सिर्फ अदाकारी के लिए चर्चित रहे हैं, बल्कि अपने स्टेटमेंट्स से भी उन्होंने ख़ूब सुर्खियां बटोरी हैं।

रणबीर कपूर ने एक बार खुलकर यह बात स्वीकार की थी कि उन्होंने एडल्ट फ़िल्में देखी हैं। यहां तक कि उनकी मानें तो ऐसी फ़िल्में देखने के बाद ही उन्हें अपने मर्द होने का एहसास हुआ।
यह 2012 में तब की बात है, जब वे अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' के प्रमोशन में व्यस्त थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में उनका किरदार जिस तरह की बी-ग्रेड फ़िल्में देखता है, वैसी फ़िल्में वे असल लाइफ में देख चुके हैं।
ख़बरों के अनुसार, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र लिखा था। उनके मुताबिक़, रणबीर ने कहा था, "असल में मैं 'जंगली जवानी देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मुझे लगता है कि जब मैंने ऐसी फ़िल्में देखना शुरू किया, तब मुझे पता चला कि मैं मर्द हूं।"
दरअसल, डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' में एक सीन डाला थ, जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फखरी सिनेमा में साथ-साथ फिल्म देखते हैं। इस सीन में एक्ट्रेस अंशिका सूर्यवंशी को इंटिमेट होते दिखाया गया था।
अंशिका सूर्यवंशी ने फिल्म में उनकी क्लिप इस्तेमाल करने के लिए 'रॉकस्टार' के मेकर्स के खिलाफ केस करने की धमकी दी थी। कथिततौर पर अंशिका तथाकथित एडल्ट फिल्म 'जंगली लव' में कुछ देर के लिए दिखी थीं, जो मूल फिल्म 'जंगली जवानी' पर आधारित थी।
बात 'रॉकस्टार' की करें तो इस फिल्म की कहानी इम्तियाज़ अली ने लिखी थी और वे ही इसके डायरेक्टर थे। सुनील लुल्ला और दिलिन मेहता ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फखरी के अलावा अदिति राव हैदरी, कुमुद मिश्रा और पियूष मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।
बात 'रामायणम्' की करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और यश जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम् रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2026 और 2027 में दो पार्ट्स में रिलीज होगी।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'रामायणम्' के अलावा उन्हें 'लव एंड वॉर', धूम 4' और 'एनिमल पार्क' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

