सार

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ( Rani Mukerji, Aditya Chopra ) की शादी आसान नहीं थी। यश और पामेला चोपड़ा ने शुरुआत में मंजूरी नहीं दी थी। जानिए कैसे रानी को चोपड़ा परिवार में एंट्री मिली।

rani mukerji aditya chopra wedding : रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ( Rani Mukerji, Aditya Chopra ) ने 21 अप्रैल, 2014 को शादी की थी। 9 दिसंबर, 2015 को उनकी बेटी आदिरा का जन्म हुआ। यहकपल लाइन लाइट में रहना पसंद नहीं करता है। हालांकि, हाल ही में रानी ने आदित्य चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। उन्होंनने बताया है कि वह आदिरा को मीडिया की नज़रों से दूर क्यों रखना पसंद करती हैं।
 

यश और पामेला चोपड़ा ने नहीं दी दूसरी शादी को मंजूरी

मुंबई मिरर के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा के माता-पिता ने रानी मुखर्जी के साथ उनके रिश्ते को तुरंत मंजूरी नहीं दी थी। इतना ही नहीं, आदित्य तब तक एक होटल में रहे जब तक उनके माता-पिता ने रिश्ते के लिए हामी नहीं भर दी। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के रिश्ते को लेकर लंबे समय तक कशमकश चलतीी रही है। उस समय आदित्य का पायल खन्ना से नया- नया तलाक हुआ था। रानी को घर तोड़ने वाली का टैग दिया गया था। इससे कुछ मतभेद पैदा हुए और यश चोपड़ा ने आदित्य चोपड़ा को कुछ समय के लिए होटल में स्टे करने के लिए कहा।

मां- बेटे की प्यार ने दिलाई रानी मुखर्जी को चोपड़ा फैमिली में एंट्री

हालांकि, आदित्य की मां पामेला चोपड़ा इससे बहुत दुखी थीं, क्योंकि वह अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं और उसे बिना देखे वे रहती नहीं थी। हालांकि आदित्य अपनी मां से गाहे- बगाहे मिल लिया करते थे। आखिरकार, रानी को चोपड़ा फैमिली ने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके बाद आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी वापस घर आ गए। बावजूद इसके घर में टेंशन बनी हुई थी। इससे पहले आदित्य अपने घर केवल इस शर्त पर लौटे कि उनके माता-पिता उनके पर्सनल लाइफ के किसी भी फैसले में इंटरफियर नहीं करेंगे।

आदित्य चोपड़ा की बने सक्सेसफुल डायरेक्टर

आदित्य चोपड़ा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया था। उन्होंने ही रानी मुखर्जी के काम से प्रभावित होकर करण जौहर को कुछ कुछ होता है के लिए उनका नाम सजेस्ट कराया था।