- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड
Dhurandhar box office collection Day 10: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने दूसरे रविवार को रिकॉर्ड ₹53.89 Cr कमाए, 10वें दिन ₹300 Cr क्लब पार। आदित्य धर की स्पाई एक्शन फिल्म का कुल कलेक्शन ₹346 Cr। Sacnilk रिपोर्ट, तरण आदर्श ने ट्वीट किया। हाउसफुल शोज।

रणवीर सिंह की धुरंधर की धुआंधार कमाई जारी है। रिलीज के बाद दूसरे रविवार को तो इसने अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन किया है। फिल्म 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। यहां हम इस मूवी की 10 वें दिन की कमाई के आंकड़े पेश कर रहे हैं।
क्या आपने कभी सुना है कि किसी फिल्म के लिए दूसरा रविवार कमाई के लिए सबसे बेहतरीन हो, हालांकि धुरंधर के लिए ये बात सच साबित हुई है। आदित्य धर की लेटेस्ट स्पाई एक्शन फिल्म धुरंधर ने 14 दिसंबर को सबसे ज्यादा कमाई की है। अभी ये कलेक्शन और बढ़ सकता है।
रविवार रात 10 बजे तक फिल्म ने बंपर कमाई कर ली है। भारत के मेट्रो शहरों में, देर रात की स्क्रीनिंग सहित, शो हाउसफुल चल रहे थे, धुरंधर ने अभी तक का अपना सबसे ज़्यादा एक दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड किया है।
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ₹ 57.57 Cr * early estimates -करोड़ कमाए हैं, मूवी का कुल कलेक्शन ₹ 350.32 Cr हो गया है। ये शुरुआती आंकड़ा है, रात के शो का कंपलीट आंकड़ा आने के बाद ये कमाई एक दिन में 60 करोड़ रु तक पहुंच सकती है।
रविवार को इससे पहले, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया था कि फिल्म ने 10वें दिन ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं Sacnilk.com की रात 10 बजे की रिपोर्ट में ये आंकड़ा 350 करोड़ के पार पहुंच गया है।

