- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 4.07 मिनट के Dhurandhar ट्रेलर में 5 तीखे डायलॉग्स, तालियां बजाने को करेगा मन
4.07 मिनट के Dhurandhar ट्रेलर में 5 तीखे डायलॉग्स, तालियां बजाने को करेगा मन
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। रिवील हुआ ट्रेलर काफी धमाकेदार है। पूरे ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन, मारपीट, गोलीबारी और धमाके देखने को मिल रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर की मूवी को देखने के लिए फैन्स इंतजार कर रहे हैं।

मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिवील कर दिया गया है। फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच पढ़ें इस जोरदार फिल्म के 5 तीखे और जबरदस्त डायलॉग्स…
'1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास सा माहौल था। मैं 6 साल का था। रोडियो सुन रहा था। उस वक्त जिया उल हक ने ऐसी बात बोली, जो मेरे जेहन में गढ़ गई। ब्लीड इंडिया विद थाउसेंड कट्स। इससे बदतर हालत करूंगा मैं उस मुल्क की'।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar Trailer: खूंखार रणवीर सिंह-ताबड़तोड़ एक्शन और खतरनाक सीन्स ने खड़े किए रोंगटे
'मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है। वो भारत के खिलाफ अगर नींद में भी सोचे तो उनके ख्वाब में भी हम बैठे नजर आने चाहिए'।
'उससे वादा किया था भूलने की गुस्ताखी मत करना। रहमान डकैत की दी हुई मौत बढ़ी कसाईनुमा होती है'।
'अगर मेरे साथ दगाबाजी की ना मारने से पहले तुझे.. बना दूंगा'।
'अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हो तो मैं धमाका शुरू करूं'।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे,आदित्य धर और लोकेश धर ने फिल्म को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है।
ये भी पढ़ें... क्या 2 पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'? जानिए क्या है पूरा माजरा