- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक हिट के लिए तरस रहे ये 7 स्टार किड्स, लिस्ट में कपूर खानदान की लाडली का भी नाम
एक हिट के लिए तरस रहे ये 7 स्टार किड्स, लिस्ट में कपूर खानदान की लाडली का भी नाम
Star Kids Waiting For a Superhit Movie: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब जल्द ही साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन स्टार किड्स के बारे में, जो एक हिट के लिए तरस रहे हैं।

राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। वहीं अब कहा जा रहा है कि शनाया अब जल्द ही अपना साउथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
अमन देवगन
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं अब कहा जा रहा है कि वो जल्द ही एक हॉरर फिल्म में दिखाई देंगे।
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बड़े इब्राहिम अली खान ने साल 2025 में फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने उनकी एक्टिंग का खूब मजाक उड़ाया था।
करण देओल
सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास से' बॉलीवुड में लॉन्च किया था, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब कहा जा रहा है कि करण अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिखाई देंगे।
खुशी कपूर
पॉपुलर एक्ट्रेस खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'नादानियां' और 'लवयापा' में नजर आईं। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
शनाया कपूर
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
राजवीर देओल
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

