- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ravi Kishan को 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' अवार्ड, बिहार चुनाव के बीच बड़ा ऐलान
Ravi Kishan को 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' अवार्ड, बिहार चुनाव के बीच बड़ा ऐलान
भोजपुरी स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन को ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2025’ दिए जाने का ऐलान किया गया है। वे बीते 33 साल से एक्टिंग की दुनिया में हैं। बिहार चुनाव के बीच ये सम्मान उनके फैंस के लिए दोहरी खुशी बना।

भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग टेलेंट से पहचान बनाने वाल रवि किशन को साल 2025 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिए जाने का ऐलान किया है। जैसे ही इसका ऐलान किया गया उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। करीबी फोन और सोशल मीडिया पर एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रवि किशन का सफर भी फिल्मी कहानी की तरह है। जौनपुर जिले के छोटे से गांव निकलकर मायानगरी की चकाचौंध में खुद को साबित करने के लिए उन्हें 33 साल लग गए। तेरे नाम, हेरा-फेरी जैसी फिल्मों ने छोटे-छोटे रोल से वे लगातार आगे बढ़ते गए।
रवि किशन ने फिल्मी दुनिया के बाद राजनीतिक मंच पर भी खुद को साबित किया। वह गोरखपुर से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। अब बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, अपनी पार्टी को जिताना उनकी अगली चुनौती है। अवार्ड ऐलान के बाद उन्होंने कहा- “यह सम्मान मेरे चाहने वालों और मातृभूमि को समर्पित है।”
रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे ने अपने स्टेटमेंट में कहा- “रवि किशन जी ने अपनी लाइफ में जितनी मेहनत की है, ये उसका यह फल है। मैंने उन्हें स्ट्रगल करते और आगे बढ़ते हुए देखा है।” सच में, यह अवार्ड उस तपस्या की पहचान है जिसकी चाह हमेशा एक कलाकार को होती है।
कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर भई माने जाते हैं। उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। दादा साहब फाल्के अवार्ड उनके करियर का गोल्डन चैप्टर है।
रवि किशन ने हिंदी, भोजपुरी सहित दक्षिण भाषाओं की 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया है। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार के ऐलान के बाद रवि किशन ने कहा कि ये मुझे, मेरे पूज्य माता-पिता के आशीर्वाद, फैंस के प्यार और गुरु गोरखनाथ बाबा के कृपा से प्राप्त हुआ है।