रजा मुराद ने डिंपल कपाड़िया को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। राजेश खन्ना से थप्पड़ खाने की खबरों को झूठा बताया और उस समय के एक न्यूज़ आर्टिकल की सच्चाई का खुलासा किया।
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले साल 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी। जब वो डिंपल के साथ रिलेशनशिप में थे, तब यह अफवाह फैली थी कि डिंपल अपने को-स्टार रजा मुराद को डेट कर रही थीं। हालांकि, अब इतने सालों बाद रजा ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी और इस अफवाह को पूरी तरह से खारिज करते हुए इस पर खुलकर बात की है।
रजा मुराद का खुलासा
राजा मुराद ने कहा, 'उस समय उर्वशी नाम का एक फिल्मी न्यूजपेपर हुआ करता था, जिसमें लिखा था कि रजा मुराद और डिंपल कपाड़िया एक ही कार में फिल्म सिटी आए थे। उस मय राजेश खन्ना वहां शूटिंग कर रहे थे। जब उन्होंने डिंपल से बात करना शुरू किया, तब रजा ने उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा, जिसके बाद राजेश खन्ना ने रजा मुराद को थप्पड़ मार दिया। न तो मैं कभी डिंपल के साथ फिल्म सिटी गया और न ही ऐसी कोई स्थिति कभी आई और न ही डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना और रजा मुराद कभी एक साथ एक ही जगह पर मिले। हम काकाजी (राजेश खन्ना) और डिंपल के साथ अलग-अलग शूटिंग करते थे। इस बेबुनियाद अफवाह में 1% भी सच्चाई नहीं थी। यह 100% झूठ था।'
रजा मुराद इस शख्स से कर सकते थे हाथापाई
रजा मुराद ने आगे बताया कि जिस पत्रकार ने वो आर्टिकल लिथा था, उनकी उससे एक पार्टी में मुलाकात हुई थी। इस बारे में बात करते हुए रजा ने कहा, 'मैंने उनसे इस बारे में जिक्र तक नहीं किया। मैं उनसे वैसे ही मिला जैसे हमेशा मिलता था। क्योंकि जब आप किसी की पार्टी में होते हैं, तो आपको उसे बिगाड़ने का कोई हक नहीं होता। हो सकता था कि मैं उनसे बहस या हाथापाई भी कर लेता, क्योंकि उन्होंने मुझ पर इतना बुरा आरोप लगाया था, लेकिन चूंकि वो किसी और की पार्टी थी, इसलिए मैंने वहां पर कोई भी बदतमीजी नहीं की। इसलिए मैं बिल्कुल नॉर्मल रहा।'
आपको बता दें रजा मुराद और डिंपल कपाड़िया ने एक साथ फिल्म जांबाज (1986), डेविड धवन की आग का गोला (1989), बब्बर सुभाष की प्यार के नाम कुर्बान (1990), महेश भट्ट की गुनाह (1993), और अजय कश्यप की पत्थरीला रास्ता (1994) जैसी फिल्मों में काम किया था। इस बीच, रजा मुराद और राजेश खन्ना ने हृषिकेश मुखर्जी की नमक हराम (1973), त्याग (1977), टिंकू (1977), ऊंचे लोग (1985), अधिकार (1986), बेगुनाह (1991) और रियासत (2014) में साथ काम किया है।
