Women's Safety को लेकर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में एक शादीशुदा प्रोड्यूसर ने उन्हें हर महीने वेतन पर साथ रहने का ऑफर दिया था। उन्होंने मना किया तो वही ऑफर वह किसी ओर के पास लेकर गया था।

आशुतोष राणा की पत्नी और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की मानें तो एक प्रोड्यूसर ने उन्हें हर महीने वेतन पर साथ रहने का ऑफर दिया था। उनके मुताबिक़, यह तब की बात है, जब उनका करियर शुरू ही हुआ था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका महिला सुरक्षा के बारे में बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस रवीना टंडन के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे फिल्म फैमिली से आने के बावजूद उन्हें फिल्म के सेट पर बेहद सतर्क और सावधान रहना पड़ता था।

प्रोड्यूसर ने रेणुका शहाणे को दिया आपत्तिजनक ऑफर

रेणुका शहाणे ने ज़ूम से बातचीत में कहा, "एक प्रोड्यूसर मेरे घर आया और मुझे ऑफर देने लगा। उसने मुझसे कहा कि वह शादीशुदा है। उसने मुझे एक साड़ी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बनने के बारे में पूछा। उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उसके साथ रहती हूं तो वह मुझे हर महीने वेतन देगा। यह सुनकर मेरी मां और मैं दोनों ही हैरान रह गए थे।" रेणुका के मुताबिक़, उन्होंने प्रोड्यूसर का ऑफर ठुकरा दिया और फिर वह वही प्रस्ताव लेकर किसी और के पास गया। रेणुका ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए यह सब इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि ताकतवर लोग अक्सर उन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं, जो उनका विरोध करते हैं। बकौल रेणुका, "कभी-कभी जब आप किसी का ऑफर ठुकरा देते हो तो वे बदले की भावना से भर जाता हैं और दूसरों को कहता है कि वे आपको ना लें। यह ख़तरा है। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। लेकिन यह हो सकता है।"

रेणुका ने कहा कि अगर कोई विक्टिम हैरेसमेंट की शिकायत करता है तो उसे अक्सर बदले की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। या तो उसे प्रोजेक्ट से हटा दिया जाता है या फिर उसे परेशान किया जाता है। कभी-कभी उनका पैसा देने से मना कर दिया जाता है। वे कहती हैं, "यह एक क्लब है, जो एक साथ आता है और विक्टिम को और भी ज्यादा प्रताड़ित करने की कोशिश करता है।"

रेणुका शहाणे ने दिया रवीना टंडन का उदाहरण

रेणुका ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का उदाहरण दिया और बता कि कैसे फिल्म के सेट पर उन्हें भी सतर्कता बरतनी पड़ती थी। बकौल रेणुका, "रवीना बड़ी हीरोइन थीं और वे इंडस्ट्री से आती थीं। लेकिन उन्होंने मुझे बताया था कि 'शूट के दौरान हमें हर दिन अपना कमरा बदलना पड़ता था, ताकि किसी को यह पता ना चले कि हम किस रूम में ठहरे हैं और वे आकर हमारे लिए परेशानी खड़ी ना करें।" रेणुका के मुताबिक़, अक्सर एक्टर, प्रोड्यूसर्स रात में एक्ट्रेसेस के कमरे के दरवाजा खटखटाने लगते थे और कोई सावधानी भी काम नहीं आती थी।

#MeToo मोवेमेंट कमज़ोर पड़ा : रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे का यह कहना भी है कि समय के साथ #MeToo कैंपेन कमज़ोर पड़ गया है। जो आरोपी थे, वे गंभीर आरोपों के बावजूद काम पर लौट आए हैं। वे कहती हैं, "समस्या यह है कि MeToo मूवमेंट के आरोपी 5-6 साल बाद सबकुछ भूलकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। अगर आप किसी पर आरोप लगाते हैं और पुलिस केस जैसा कुछ बैकअप नहीं होता है तो आरोप साबित ना होने के लिए लोग आपसे ही सवाल करते हैं। "