ऋचा चड्ढा ने "नेचुरल बर्थ" कहने पर एक यूजर को इसकी आलोचना करने पर जवाब दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि यह उनका शरीर और उनका बच्चा है, इसलिए इसके लिए शब्दों का चुनाव भी उनका होगा। 

Richa Chadha Given Advice Trollers : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उनकी हालिया पोस्ट पर एक नेटिजन के उठाए सवाल पर करारा जवाब दिया है, जिसने उन्हें 'वजायना से जन्म' की बजाय 'नेचुलर वर्थ' कहने पर फटकार लगाई थी। ऋचा ने कहा, "क्या होगा अगर मैं वजायना से डिलीवरी नहीं कहना चाहती, यह मेरा पेज है, मेरी वजायना है और मेरा बच्चा भी है। और feminism ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है।" हालांकि ऋचा ने अपनी पोस्ट पर इस कमेंट वाला पूरा थ्रेड डिलीट कर दिया है।

ऋचा चड्ढा ने लगाई ट्रोलर की जमकर क्लास

ऋचा चड्ढा ने बुधवार को अपनी बेटी ज़ुनेरा का पहला बर्थडे सेलीब्रेट किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने मदरहुड की यात्रा की डिटेल के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया, उन्हें इसमें "प्राकृतिक जन्म" कहने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इस शब्द के इस्तेमाल के लिए फटकार लगाई, इसके बाद एक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें जवाब दिया कि वह अपने शब्दों का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने साफ किया कि ये उनकी वजायना है, ये उनका बच्चा है ..अब इसे नेचुरल बर्थ लिखाना है या वजायना से बर्थ लिखना है। ये डिसाइड करने का हककिसी और को नहीं बल्कि उन्हें और सिर्फ उन्हें है। 

View post on Instagram



इस बीच ऋचा ने मेट्रो…इन दिनों की पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है….जिसमें उनके दोस्त एक साथ राग मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया “the world is absurd, but I cling to it’s flowers, like a bee drunk on spring”

View post on Instagram