- Home
- Entertainment
- Bollywood
- KARZ देखने पहुंची नीतू सिंह-टीना अंबानी, अब ऐसी दिखने लगी फिल्म की खूंखार विलेन, PHOTOS
KARZ देखने पहुंची नीतू सिंह-टीना अंबानी, अब ऐसी दिखने लगी फिल्म की खूंखार विलेन, PHOTOS
Red Lorry Film Festival में फिल्म कर्ज की स्क्रीनिंग हुई। मूवी देखने नीतू सिंह-सुभाष घई के साथ टीना अंबानी भी पहुंची। बता दें कि ये फिल्म 1980 में आई थी, जिसमें ऋषि कपूर लीड रोल में थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मुंबई में इन दिनों रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसके तरह कई पुरानी फिल्में यानी 70-80 के दशक की मूवीज देखने को मिल रही है। वहीं, शुक्रवार को 1980 में आई फिल्म कर्ज को स्क्रीन किया गया। ऋषि कपूर की फिल्म को देखने पत्नी नीतू सिंह पहुंची।
डायरेक्टर सुभाष घई ने 1980 में ऋषि कपूर और टीना मुनीम को लेकर फिल्म कर्ज बनाई थी। हालांकि, ये फिल्म अपने कॉन्सेप्ट की वजह से फ्लॉप हो गई थी। रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुई फिल्म देखने सुभाष भी पहुंचे। उन्होंने नीतू सिंह के साथ पोज दिए।
पति ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज देखने नीतू सिंह भी पहुंची। इस मौके पर नीतू ने जीन्स टी-शर्ट के साथ व्हाइट कोट कैरी कर रखा था।
45 साल पुरानी फिल्म कर्ज के डायरेक्टर सुभाष घई भी अपनी मूवी देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक चमकीला कुर्ता और ढीला मरून पजामा कैरी किया था।
फिल्म कर्ज में सिमी ग्रेवाल ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म में सिमी के किरदार की तारीफ भी हुई थी। सिमी अब 77 साल की हो गईं हैं। वे फिल्म देखने पहुंची थी।
फिल्म कर्ज की हीरोइन टीना मुनीम जो अब टीना अंबानी हो गई हैं, भी फिल्म देखने पहुंचे। इस मौके पर टीना ने सिल्क का फ्लावर प्रिंट कोड सेट कैरी कर रखा था।
आपको बता दें कि टीना अंबानी अपने करियर में कुछ ही हिट फिल्में दे पाईं। उन्हें देवानंद ने फिल्म देस परदेस में लॉन्च किया था। एक्टिंग में आने से पहले वे मॉडलिंग किया करती थीं।