- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इन 6 हीरोइनों के प्यार में दीवाने थे सलमान खान, जानें क्यों नहीं चला रिश्ता
इन 6 हीरोइनों के प्यार में दीवाने थे सलमान खान, जानें क्यों नहीं चला रिश्ता
सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। हालांकि, अभी भी वो सिंगल हैं। इतने सालों में उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। ऐसे में आइए जानते हैं उनके अफेयर की पूरी लिस्ट..

संगीता बिजलानी
सलमान खान का सबसे पहले दिन संगीता बिजलानी पर आया था। दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे, लेकिन फिर अचानक वो अलग हो गए। संगीता ने ब्रेकअप के बाद कहा था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया है।
ऐश्वर्या राय
इसके बाद सलमान खान का दिल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर आया, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला। ऐश्वर्या राय ने सलमान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें गालियां दी और मारा भी था।
सोमी अली
सलमान खान और सोमी अली ने भी एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर अचानक वो अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद सोमी ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
स्नेहा उल्लाल
स्नेहा उल्लाल का चेहरा ऐश्वर्या राय से मिलता था। ऐसे में सलमान और उनका नाम जुड़ने लगा, लेकिन दोनों ने कभी रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई।
कैटरीना कैफ
फिर सलमान का नाम कैटरीना कैफ से जुड़ने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच काफी लड़ाई होने लगी थी, जिसके बाद वो अलग हो गए।
यूलिया वंतूर
सलमान खान का दिल विदेशी एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर पर आया। हालांकि, उन्होंने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।
पूजा हेगड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के दौरान सलमान और पूजा हेगड़े करीब आ गए थे, लेकिन उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह ही बताया था।
