सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. जॉन अब्राहम 52 साल के हो गए हैं। 17 सितम्बर 1972 को मुंबई में पैदा हुए जॉन अब्राहम पेशे से मॉडल और एक्टर हैं। 1997 में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। हालांकि, फिल्मों में उनकी एंट्री 2003 में फिल्म 'जिस्म' से हुई, जो हिट रही थी। उसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया है। लेकिन अपने 21 साल के फ़िल्मी करियर में वे कुछ विवादों में भी रहे हैं और इनमें से एक है उनका सलमान खान के साथ कथित झगड़ा। कहा जाता है कि दोनों के बीच झगड़ा कैटरीना कैफ की वजह से हुआ था। आइए आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला है क्या...
सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच तकरार की वजह क्या है?
आज तक इसका स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो कोलाज मौजूद है, जिसमें सलमान और जॉन दोनों ही अपने झगड़े के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान इस वीडियो में दावा कर रहे हैं कि जॉन अब्राहम ने अपनी एक फिल्म से कैटरीना कैफ को बाहर निकलवा दिया था। वीडियो रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' का है। इसमें सलमान कह रहे हैं, "मुझे कैटरीना का वो विजुअल याद है कि वो एक फिल्म कर रही थीं, जिसमें उन्होंने तारा शर्मा को यूज किया था बाद में। कैटरीना रो रही थीं कि मेरा पूरा पूरा करियर बर्बाद हो गया। तीन दिन तक वो झेलना पड़ा। मुझे ऐसा लगा कि वे देश की सबसे बड़ी स्टार में से एक होने वाली हैं, फिर वे रो क्यों रही हैं? मैंने उनसे कहा कि तुम कुछ साल बाद इस बात पर हंसोगी। उन्होंने पूछा कि आप ये कैसे बोल सकते हो? आप सलमान खान हो और इतने बड़े स्टार हो। तो आपको तो ऐसा कुछ फील नहीं होगा। लेकिन ये मेरा करियर है। कोई मुझे कैसे निकाल सकता है फिल्म से।"
कौन-सी थी वो फिल्म, जिससे निकाली गई थीं कैटरीना कैफ
जॉन अब्राहम ने 'आप की अदालत' के एक एपिसोड में बताया था कि सलमान ने जिस फिल्म का जिक्र किया, वह थी 'साया' (2003)। उनके मुताबिक़, उस वक्त वे न्यूकमर थे, क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म 'जिस्म' भी तब तक रिलीज नहीं हुई थी। जॉन ने यह भी कहा कि ना तो तब और ना ही अभी उन्होंने किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को कभी यह कहा कि किस हीरोइन को निकालना है और किसे फिल्म में लेना है। जॉन के मुताबिक़, जब वे 'साया' की शूटिंग कर रहे थे, तब एक रोज़ उन्हें कैटरीना कैफ सेट पर नहीं दिखीं तो उन्होंने मेकर्स से उनके बारे में पूछा था और उन्हें जवाब मिला था कि कैटरीना को रिप्लेस (तारा शर्मा से) कर दिया गया है।
फिर जब जॉन अब्राहम को मिला कैटरीना कैफ संग काम करने का मौका
सलमान ने 'आप की अदालत' के वायरल वीडियो में आगे कहा था, "फिर यह फिल्म (न्यूयॉर्क) आई तो कैटरीना ने कहा, 'जॉन अब्राहम है फिल्म में।' मैंने उनसे कहा, 'तो क्या हुआ? फिल्म में कोई भी हो सकता है। तुम फिल्म स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की वजह से कर रही हो। को-स्टार कोई भी हो।' इस पर कैट ने कहा, 'नहीं। उन्होंने मुझे उस फिल्म से निकलवाया था।' मैंने कहा, 'छोड़ो यार, बड़ा दिल दिखाओ। आप उस पॉजिशन पर हो कि आप कर (जॉन अब्राहम को फिल्म से निकलवा) सकती हो। वे कभी भी रिप्लेस हो सकते हैं, लेकिन यही सही चीज़ नहीं है। उन्होंने यह बात समझी और जॉन के साथ काम किया। फिल्म बड़ी हिट हुई। मेरे और कैटरीना दोनों के बड़प्पन की वजह से जॉन अब्राहम को बड़ी हिट मिली।"
जॉन अब्राहम ने सलमान खान और कैटरीना कैफ का शुक्रिया अदा किया
जब जॉन रजत शर्मा के शो पर पहुंचे तो उनसे सलमान के बयान पर रिएक्शन मांगा गया। जॉन ने सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों का शुक्रिया अदा किया। जॉन ने कहा कि वे मानते हैं कि कैटरीना बहुत बड़ी स्टार हैं। और वे शुक्रगुजार हैं कि उनकी वजह से उन्हें और डायरेक्टर कबीर खान को इतनी बड़ी हिट (न्यूयॉर्क) मिली। जॉन ने शो पर यह भी कहा था कि सलमान और उनके बीच कोई दिक्कत है, लेकिन इसके बारे में खुद भी आज तक नहीं जान पाए हैं।
और पढ़ें…
2024 में साउथ की ये 8 मूवी सबसे ज्यादा चलीं, 2 की कमाई 1000 करोड़ पार
अल्लू अर्जुन नहीं यह स्टार बनने वाला था Pushpa, श्रीवल्ली भी थी कोई और