- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान खान के भतीजे के B'Day में सितारों का मेला, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
सलमान खान के भतीजे के B'Day में सितारों का मेला, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान का भतीजा निर्वाण खान 24 साल को हो गया है। इस मौके पर सोहेल खान ने बेटे के लिए एक ग्रैंड पार्टी दी। इस मौके पर सलमान के अलावा कई सेलेब्स नजर आए। मलाइका अरोड़ा ने जमकर जलवा दिखाया और महफिल लूटी।
निर्वाण खान की मां सीमा सहदेव, भावना पांडे भी बर्थडे बैश में पहुंची। वहीं, रितेश देशमुख पत्नी जनेलिया के साथ पोज देते नजर आए।
निर्वाण खान के बर्थडे बैश में पत्नी तान्या के साथ बॉबी देओल भी पहुंचे। वहीं, फरदीन खान भी स्टाइलिश लुक में नजर आए।
संजय कपूर भी निर्वाण खान के बर्थडे बैश में नजर आए। वहीं, रोनित रॉय अपनी पूरी फैमिली के साथ स्पॉट हुए।
निर्वाण खान के बर्थडे बैश में हुमा कुरैशी, इब्राहिम अली खान, अगस्त्य नंदा और आयुष शर्मा भी फोटोग्राफर्स को पोज देते नजर आए।
चंकी पांडे, कार्तिक आर्यन और सोफी चौधरी भी निर्वाण खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।
निर्वाण खान के बर्थडे बैश में चित्रागंदा सिंह, दीया मिर्जा और पत्नी के साथ रेमो डीसूजा भी स्पॉट हुए। सभी ने कैमरामैन्स जमकर पोज दिए।
निर्वाण खान के बर्थडे बैश में बुआ अर्पिता खान स्टाइलिश लुक में नजर आई। सलमान खान और आरती छाबड़िया भी पार्टी में स्पॉट हुए।
निर्वाण खान के बर्थडे बैश में सुहाना खान, पति के साथ अदिति राव हैदरी भी नजर आए।
ये भी पढ़ें…
बॉलीवुड V/S साउथ: 2024 में कौन पड़ा भारी, ऐसा रहा TOP 5 मूवीज का हाल
वो फिल्म जिसके बने 7 रीमेक, सारे ब्लॉकबस्टर, 2024 वाली मूवी 500CR पार