सार

सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने निर्माताओं की समझ के बारे में भी बात की है। उनका कहना है कि उनको पूरे भारत के बारे में मालूम ही नहीं है। इस वजह से उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं।

सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में भी बात की। साथ ही उन्होंने निर्माताओं के 'भारत की समझ' पर भी सवाल उठाया।

खराब पिक्चर बनोगे तो कैसे चलेगी?

सलमान आगे कहते हैं, 'मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में नहीं चल रही हैं। खराब पिक्चर बनोगे तो कैसे चलेगी? आज फिल्म निर्माताओं की भारत के बारे में एक अलग समझ है। उन्हें लगता है कि यह अंधेरी से कोलाबा तक है। वो उस तरह के कंटेंट बनाते हैं। हालाँकि, हिंदुस्तान रेलवे स्टेशन के उस पार से शुरू होता है। आजकल के डायरेक्टर्स समझते हैं कि कूल पिक्चर बनाएंगे। पर ऐसा होता नहीं है।'

21 अप्रैल को रिलीज होगी सलमान की फिल्म

सलमान ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे शब्द मुझे काटने नहीं आएंगे। भरी नहीं पढ़ना चाहिए। लोगों को सवाल नहीं करना चाहिए कि मैंने किस तरह की फिल्म बनाई है। 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है और मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसे पसंद करेगा।'

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में देखा गया था। इस फिल्म उनका कैमियो रोल था। वहीं सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फरहाद सामजी की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। सलमान खान के साथ-साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है।

और पढ़ें..

मनोज बाजपेयी ने शबाना रजा से क्यों की इंटर रिलीजन शादी? वायरल हुआ एक्टर का बयान

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द करने वाले हैं सगाई! जानिए कहां होगा ये ग्रैंड सेलिब्रेशन?

Hanuman Jayanti पर आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, बजरंग बली का रूप देखते ही भड़के लोग

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल